नहीं चलेगी, कैलाश की गुंडागर्दी नहीं चलेगी" के नारे लगाते हुए किया विरोध, पुलिस थाने में दिया FIR करवाने का आवेदन
पोहरी। पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह एक बार फिर अपने विवादित बयानों को लेकर घिरे नजर आ रहे हैं। इस बार उन्होंने बैराड़ नगर परिषद की महिला अध्यक्ष मालती लक्ष्मण सिंह रावत पर अमर्यादित टिप्पणी कर नया विवाद खड़ा कर दिया है।
विधायक कुशवाह ने सार्वजनिक रूप से कहा, "सीएमओ आने के बाद नगर की हालत और बदतर हो गई है। अध्यक्ष का क्या है, उसे तो दारू पीने से मतलब है, जनता मरे या कुछ भी हो।"
उनके इस बयान को लेकर नगर की राजनीति में हलचल मच गई है।
यह पहला मौका नहीं है जब विधायक ने महिला जनप्रतिनिधि को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की हो। इससे पहले भी वे पोहरी की नगर परिषद अध्यक्ष को मंच से अपमानजनक भाषा में संबोधित कर चुके हैं और कहा था कि वो पोहरी छोड़कर भागने वाली है।
इसके अलावा विधायक ने प्रदेश सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को भी कटघरे में खड़ा करते हुए उन्हें ‘झूठा’ कहा। उन्होंने आरोप लगाया कि, “विजयवर्गीय ने मुझसे वादा किया था। मैंने व्यक्तिगत लेटर भी दिखाया, लेकिन कुछ भी पूरा नहीं किया। नगर प्रशासन मंत्री सबसे झूठे निकले।”
विधायक के इस बयान के विरोध में बैराड़ नगर परिषद की अध्यक्ष मालती रावत सड़क पर उतर आईं। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने “कैलाश कुशवाह मुर्दाबाद, कांग्रेस पार्टी मुर्दाबाद, और भाजपा जिंदाबाद” के नारे लगाए।
प्रदर्शन के बाद अध्यक्ष रावत ने तहसीलदार को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा और विधायक के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करने के लिए बैराड़ थाने में आवेदन भी दिया। इस पूरे घटनाक्रम के बाद राजनीतिक माहौल गरमा गया है। महिला जनप्रतिनिधियों के सम्मान और मर्यादित भाषा के सवाल पर विभिन्न संगठनों ने भी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया है।
0 टिप्पणियाँ