Music

BRACKING

Loading...

स्वास्थ्य विभाग की महिला लिपिक दो हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार


हरदा । मध्यप्रदेश के हरदा में स्वास्थ्य विभाग की एक महिला लिपिक को लोकायुक्त पुलिस ने दो हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है।

भोपाल लोकायुक्त पुलिस सूत्रों के अनुसार मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में पदस्थ महिला लिपिक लक्ष्मी शर्मा को कल दो हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया। आराेपी महिला लिपिक ने स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ एक कर्मचारी सुरेन्द्र कुमार चौधरी से उसके तृतीय समयमान वेतनमान की सेवा पुस्तिका में एंट्री करने के एवज में इस रिश्वत राशि की मांग की थी।
सुरेन्द्र ने सात जनवरी को पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त भोपाल से महिला लिपिक की शिकायत की थी, जिसने सबूत के तौर पर रिश्वत मांगने की ऑडियो रिकॉर्डिंग भी उपलब्ध करायी थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ