मछुआ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष श्री एम .आर.निषाद ने माननीय गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू महोदय जी को पत्र लिखकर मांग किये है कि प्रदीप धीवर 37वर्ष धुरकोट निवासी जो मछुआ समुदाय के सम्मानीय पद पर था।जिसकी जांजगीर चाम्पा (छ.ग.) के अर्धशासकीय अस्पताल एन के एच हास्पीटल में दिनांक 13 अप्रैल 2020 को बायां हांथ के अंगूठा में चोट लगने की वजह से ईलाज करवाने भर्ती हुआ था। जिसका आपरेशन अस्पताल के डाँ. द्वारा किया गया, ना जाने हाथ का कैसा आपरेशन किया गया। जिसकी वजह से प्रदीप धीवर की 15 अप्रैल 2020 को मौत हो गई एवं सूचना समय पर न देना संदेह को जन्म दे रहा है।
अतः माननीय गृहमंत्री महोदय जी से मछुआ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एम.आर.निषाद ने माँग करते है कि प्रदीप धीवर की मौत पर क्षेत्र के जनमानस द्वारा संदेह किया जा रहा है जिसकी निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों पर उचित कार्यवाही करें एवं उनके परिवार को क्षतिपूर्ति दिलाई जाये।
_प्रति,_
*श्रीमान् ब्यूरो चीफ महोदय,*
प्रिंट,इलेक्टानिक मिडिया
को प्रकाशन हेतु सादर प्रेषित।
🙏🙏भवदीय 🙏🙏
छत्तीसगढ प्रदेश मछुआ कांग्रेस
मछुआ भवन,प्रथम तल,
राजीव भवन शंकर नगर,
रायपुर(छ.ग.)
0 टिप्पणियाँ