Music

BRACKING

Loading...

राज विद्या केंद्र के कार्यकर्ताओं ने बांटे राशन सामग्री


*बिर्रा-राज विद्या केंद्र जांजगीर चांपा के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने आज कोविड-19 राहत अभियान के तहत आज बिर्रा सहित किकिरदा,मिरौनी,कैथा,मोहतरा,राहौद,पोडीशंकर,मेहंदी,मरघट्ठी,परसाडीह,सोनाईडीह,करनौद,बरकूट,गोविन्दा के जरूरतमंद लोगों को 5 किलोग्राम चांवल,2 किलो आलू,एक-एक किग्रा. प्याज,दाल,चना,नमक,तेल,साबून,बिस्किट सहित जरूरी राशन सामग्री घर घर जाकर वितरण किए। छत्तीसगढ़ के मुख्य प्रचारक अनुजराम पटेल ने बताया कि हमारी संस्था राज विद्या केंद्र जो कि  सहूरपुर-छतरपुर व नई दिल्ली से संचालित है जहां हर जिले में इस तरह सहायतार्थ सेवा का काम करता है।उन्होंने लोगों से अपील की कि लाकडाउन का पालन करते हुए अपने अपने घर में रहें-सुरक्षित रहें।मास्क का प्रयोग करें एवं हर समय हाथ धोते रहें।आज बिर्रा में अगहनबाई ढीमर,चम्पा ढीमर,सहोदरा,शत्रुघन -सीताबाई यादव,सुगमचंद,लैनबाई महंत,सुआसीन यादव सहित जरूरतमंद लोगों को राशन सामग्री का पैकेज प्रदान किया गया।इस अवसर पर राज विद्या केंद्र के अनुजराम पटेल (मौहाडीह), अभिषेक कश्यप (कैथा),महेत्तर पटेल (गोविन्दा),शंकर पटेल (मोहतरा),मनबोध पटेल,श्रीमती लक्ष्मीन पटेल,श्रीमती पीलीबाई
साहू जनपद पंचायत सदस्य (बिर्रा),बुधराम कश्यप (कैथा) सहित कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ