शिवपुरी पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। कोतवाली पुलिस ने आरोपी तरुण सलूजा के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 196, 353 (2) और 223 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है।
विवेकानंद कॉलोनी निवासी संजय सांखला की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई। शिकायत के अनुसार, आरोपी ने अपने फेसबुक अकाउंट से पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और वर्तमान प्रधानमंत्री की तुलना करते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देश पर कोतवाली थाना प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़ ने विशेष टीम का गठन किया। टीम ने मंगलवार को आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
कोतवाली पुलिस ने लोगों से सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक या भड़काऊ सामग्री पोस्ट न करने की अपील की है। पुलिस सोशल मीडिया पर निगरानी रख रही है और ऐसी गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई करेगी।
0 टिप्पणियाँ