शिवपुरी जिले के कोलारस में एनएच 27 ओवरब्रिज पर एक अज्ञात युवक का शव मिला है। पड़ोरा चौराहे के पास शनिवार रात को राहगीरों ने खून से लथपथ शव देखा। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मॉर्च्यूरी में रखा है। रविवार देर शाम तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी।
जानकारी के मुताबिक, मृतक की उम्र 30-40 वर्ष के बीच है। उसने काले रंग की शर्ट पहनी हुई थी और कान में बाली थी। शव के पास से कोई पहचान पत्र या वाहन नहीं मिला। युवक के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह सड़क दुर्घटना का मामला है या हत्या का।
कोलारस पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में पर्चे लगाए हैं। इनमें मृतक की पहचान में मदद के लिए जनता से अपील की गई है। पुलिस ने मोबाइल नंबर 7828094219 जारी किया है। कोई भी व्यक्ति मृतक के बारे में जानकारी इस नंबर पर दे सकता है।
फिलहाल शव को कोलारस के सरकारी अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखा गया है। पुलिस का कहना है कि मृतक की पहचान होने के बाद ही आगे की जांच शुरू की
0 टिप्पणियाँ