Music

BRACKING

Loading...

ग्वालियर में फिर एक मरीज पॉजिटिव


कोरोना मुक्त हुए ग्वालियर जिले में एक मरीज पॉजिटिव मिलने से जिला प्रशासन में फिर हड़कंप मच गया है। पिछले लगभग एक पखवाड़े से ग्वालियर में सभी रिपोर्ट नेगेटिव आ रही थी। दो दिन पहले ही चारों पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर घर चले गए थे इससे पहले दो पॉजिटिव मरीज भी ठीक होकर घर जा चुके थे और ग्वालियर जिला ओरेंज से ग्रीन जोन में आ गया था लेकिन सोमनार को एक मरीज की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने से फिर से खतरा बढ़ गया है।
कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पानीपत से ग्वालियर आए एक ट्रक ड्राइवर की प्रारंभिक जांच कराए जाने पर प्रारंभिक रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई। जिला प्रशासन ने ट्रक ड्राइवर को क्वॉरेंटाइन में लेकर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कर उसका इलाज प्रारंभ कर दिया गया है। ये व्यक्ति डबरा ब्लॉक के पिछोर का रहने वाला है । इस मरीज के मिलने के बाद से पिछोर में लोगों की चिंता बढ़ गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ