Music

BRACKING

Loading...

LOCKDOWN में शादी/ माता-पिता ने विडियो कॉल से दिया आशीर्वाद, दूल्हा-दुल्हन ने मास्क लगाकर लिए फेरे


अशोकनगर। कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के बीच अक्षय तृतीया की शुभ लग्र में लॉकडाउन का पालन करते हुए रविवार को यहां विवाह साधारण पूर्वक सम्पन्न हुए। जहां न तो कोई मेहमान और न कोई मेजबान दिखाई दिए और न ही कोई भोज का आयोजन हुआ और न कोई बैंड-बाजा। और इतना ही नहीं लडक़ी पक्ष की ओर से लडक़ी के माता-पिता अन्य स्थान पर होने के कारण उनके द्वारा विडियो कॉल से वर-वधु को आशीर्वाद प्रदान किया गया। ऐसा ही वाकिया शहर के जानेमाने कलाकार परिवार में देखने में आया। यहां राजेन्द्र जैन कलाकार के पोते दीपांश कलाकार का शादी भोपाल निवासी खुशालचंद जैन की पुत्री आयुषी के साथ उनके मामा हर्षित जैन के निवास पर पूरे कोरोना संक्रमण से बचाव एवं लॉकडाउन का पालन करते हुए मात्र एक घंटे में सात वचनों और जयमाला के साथ सम्पन्न हुई। 
माता-पिता ने दिया विडियो कॉल से आशीर्वाद:
उल्लेखनीय हो कि दीपांश और आयुषी का विवाह समारोह महावीर जयंती गत 6 अप्रैल को सम्पन्न होना था, इसके लिए विवाह पत्रिकायें भी वितरित की जा चुकीं थीं। लडक़ी आयुषी डेढ़ माह पूर्व भोपाल से यहां अपने मामा हर्षित के यहां आई हुई थी। पर इस बीच लॉकडाउन लग जाने के कारण वह यहीं रह गई थी और लॉकडउन के कारण उसकी शादी स्थगित कर दी गई थी। तभी से शादी करने को लेकर और भोपाल में लडक़ी के माता-पिता से चर्चा की जाती रही। 
पर लॉकडाउन न खुलने की संभावनाओं के चलते लडक़ी के माता-पिता ने लडक़ी की शादी करने की अनुमति सहृदय प्रदान की। इस बीच रविवार की सुबह लडक़ी के मामा के यहां शादी की आवश्यक औपचारिकतायें पूरी की गईं और बाकायदा दूल्हा बने दीपांश और दुल्हन बनी आयुषी ने अपने मुंह पर मास्क लगा और सैनेटाइजर का उपयोग कर कर सात वचन लिए और एक-दूसरे के गले में जयमाला डाली, इस बीच लडक़ी के माता-पिता ने भोपाल से विडियो कॉल पर वर-वधु को आशीर्वाद प्रदान किया। 
पहले से बुक थे मैरिज गार्डन और सभी तयैरियां:
दीपांश के चाचा मनोज कलाकार ने बताया कि गत महावीर जयंती के दिन शादी के लिए उनके द्वारा सभी तैयारियां कर ली गईं थीं, जिसमें मैरिज गार्डन की बुकिंग के साथ सभी तैयारियां की गईं थीं। पर लॉकडाउन लगने के कारण शादी स्थगित करना पड़ी थी, अब जिसमें लॉकडाउन का पालन करते हुए की गई शादी में दोनों पक्षों का लाखों का खर्चा बच गया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ