Music

BRACKING

Loading...

पुलिस ने दिखाई सख्ती, प्रशासन ने बनाए नियम, आमजन ने भी किया सहयोग shivpuri news


शिवपुरी जिला प्रदेश में दूसरा ऐसा जिला था, जब यहां 2 कोरोना पॉजीटिव मरीज चिन्हित हुए। उसके बाद प्रशासन व पुलिस के साथ आमजन के सहयोग व सजगता से जिले में ना तो तीसरा कोई पॉजीटिव मिला और ना ही यह संक्रमण बढ़ सका।
इसमें दोनों पॉजीटिव मरीजों ने तो सजगता दिखाई ही, साथ ही पुलिस की सख्ती ने भी इस संक्रमण को फैलने से रोकने में अहम भूमिका निभाई।
जिले को संक्रमण मुक्त करने में पुलिस व प्रशासन के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग की वो टीम जिसने जिला अस्पताल के आईसोलेशन वॉर्ड में मरीजों का उपचार कर उन्हें पॉजीटिव से नेगेटिव पर लेकर आई, उसका बड़ा सहयोग रहा।
ज्ञात रहे कि शिवपुरी जिले में पहला कोरोना संक्रमित मरीज बीते 23 मार्च को दोपहर उस समय मिला, जब उसकी सैंपल रिपोर्ट पॉजीटिव आई। पॉजीटिव की सूचना मिलते ही शहर सहित जिले में कफ्र्यू लगा दिया गया।
साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उस क्षेत्र को सेनेटाइज किया, जहां मरीज व उसका परिवार निवास करता था। इतना ही नहीं कॉलोनीवासियों सहित उससे मिलने वालों की स्क्रीनिंग करने के साथ ही उनके सैंपल भी लिए।
मरीज के परिजनों के भी सैंपल लिए गए, जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई। 3 दिन बाद ही दूसरे मरीज की रिपोर्ट पॉजीटिव आ गई। उस क्षेत्र को भी सेनेटाइज करके परिजनों के सैंपल लिए, जो नेगेटिव आए।
2 पॉजीटिव मिलने के बाद जहां आमजन ने खुद के लिए लॉकडाउन का पालन किया, जो लोग नहीं माने, उनसे पुलिस ने नियमों का पालन करवाया। सभी टीमें जब एक साथ सजग हुईं, तो उसका परिणाम यह रहा कि 26 मार्च बाद कोई भी केस पॉजीटिव नहीं आया।
एक तरफ जहां पुलिस व प्रशासन ने सजगता दिखाई, वहीं दूसरी ओर पॉजीटिव कोरोना मरीजों का इलाज करने वाली डॉक्टर्स व नर्सों की टीम ने मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार रखते हुए उन्हें हर पल यह अहसास कराया कि आपको कुछ नहीं होगा, आप स्वस्थ हो जाएंगे।
आखिरकार हुआ भी ऐसा ही और दोनों पॉजीटिव मरीजों की आने वाली रिपोर्ट नेगेटिव आईं और वे दोनों स्वस्थ होकर अपने घर चले गए।
फिलहाल शिवपुरी जिला कोरोना संक्रमण से मुक्त है, लेकिन फिर भी हम सभी को इसी तरह सजग रहना होगा, सीमाओं पर विशेष निगरानी रखनी होगी, ताकि कोई बाहरी व्यक्ति हमारे मुक्त हुए जिले को फिर संक्रमित न कर दें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ