
नई दिल्ली। एक अज्ञात दुश्मन के डर से लॉक डाउन में चली गई भारत की 125 करोड से ज्यादा आबादी के लिए गुड न्यूज़ है। भारत में करुणा वायरस का कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं हो रहा है। यानी भारत में कोरोनावायरस का संक्रमण नहीं फैल रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अपनी 'सिचुएशन रिपोर्ट' में गलत जानकारी दे दी थी। इसके लिए WHO ने माफी मांगी है।विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अपनी सिचुएशन रिपोर्ट को एडिट करने के बाद लिखा है कि भारत में 'क्लस्टर ऑफ केसेज़' (ढेरों मामले) है, लेकिन 'कम्युनिटी ट्रांसमिशन' नहीं हो रहा है। सिचुएशन रिपोर्ट में एडिटिंग के बाद अब भारत में लॉक डाउन की कड़ी शर्तों में राहत देने का रास्ता खुल गया है। इसके अलावा जिन शहरों में कोरोनावायरस का संक्रमण नहीं पाया गया उन शहरों में जनजीवन सामान्य करने की स्थिति बनाई जा सकती है।
0 टिप्पणियाँ