www.anticorruptionews.com की ताज़ा ख़बर,
ब्रेकिंग न्यूज़
ग्वालियर। एक जून से चलने वाली ट्रेनों की जनरल बोगी में सिर्फ 54 यात्री ही सफर कर सकेंगे। यही नहीं सामान्य कोच में सफर करने वाले इन यात्रियों को बर्थ के लिए सीट भी आरक्षित कराना होगी। बुक किए गए ऑनलाइन टिकट से ही यात्री को स्टेशन के अंदर चार प्रकार की सुरक्षा के बीच प्रवेश मिल सकेगा। यही नहीं जनरल कोच में सफर करने वाले मुसाफिर को अपने साथ पानी की बोतल भी लेकर जाना होगी।
एक जून से ग्वालियर से मुम्बई, हैदराबाद, गोवा सहित अन्य प्रदेशों में जाने वाली ट्रेनों में एसी फस्र्ट क्लास से लेकर जनरल कोच होंगे। इन ट्रेनों के जनरल कोच में सफर करने वाले यात्रियों को रेलवे के निर्धारित किराए के अलावा 18 रुपए अतिरिक्त चुकाना होगा। जनरल बोगी में 54 यात्रियों को सफर करने के लिए सीट नंबर आवंटित किया जाएगा।
एक जून से दौडऩे वाली इन ट्रेनों में सामान्य व एसी क्लास में कुल नौ सौ से बाहर सौ यात्री सफर कर सकेंगे। एनसीआर मण्डल के पीआरओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि टिकट कैंसिल कराने पर धन वापसी पूर्व के आदेश के अनुरुप ही यात्रियों को की जाएगी।
सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी क्लास के टिकट ऑनलाइन लेना होंगे। मेल, एक्सप्रेस के वास्तविक कि राए के अलावा यात्रियों को आईआरसीटीसी का शुल्क और जीएसटी का भुगतान करना पड़ेगा। आरएसी व वेटिंग का टिकट जारी किया जाएगा। चार्ट तैयार होने पर आरएसी व वेटिंग का टिकट कंफर्म नहीं होने पर स्वत: ही कैंसिल माना जाएगा। वहीं ट्रेनों का संचालन रेलवे बोर्ड द्वारा निर्धारित नियम अनुसार होगा।
0 टिप्पणियाँ