राज्य सचिव श्री कैलाश सोनी के कुशल निर्देशन में भारत स्काउट्स एवम गाइड छतीसगढ़ जिला जांजगीर चाम्पा के स्काउट्स एवम गाइड्स अपने स्वभाव एवम नियम प्रतिज्ञा के तहत अपने देश के कर्तव्यों के आगे नतमस्तक है देश/राज्य की विषम परिस्थितियों में ये कोरोना वॉरियर्स अपने देश /राज्य की सेवा में लगे हुए है भारत स्काउट्स एवम गाइड्स शा उ मा शा अमोरा अकलतरा जिला जांजगीर चाम्पा के स्काउट्स एवम गाइड्स अपने देश सेवा के कार्यो से एक अलग पहचान बनाने में कामयाब हुए है ये वीर योद्धा माननीय मुख्यमंत्री के महत्वपूर्ण योजनाओं में कदम से कदम मिलाकर कार्य कर रहे हैं ये प्रवासी मजदूरों के आवास हेतु आइसोलेशन वार्ड बनाने , प्रवासी मजदूरों की भोजन की व्यवस्था ग्राम पंचायतो को सहयोग , बीमारी न फैले इस हेतु किसी भी बाहरी व्यक्ति का इनसे संपर्क न हो इस हेतू कवारेंटाइन सेंटर के बाहर शिफ्टों में ड्यूटी (सेवा ) देने के कार्य कर रहे है इनके अतिरिक्त प्रतिदिवस 3 शिफ्टों में ये मेडिकल स्टोर , ए टी एम रूम , डाकघर , हेल्थ सेंटर , राशन डीलर केंद्र , हॉट बाजारों में सोशल डिस्टेंश का पालन कराने में लगे हुए हैं , भारत स्काउट्स एवम गाईड्स के स्वयंसेवक अविनाश साहू , हितेश साहू , ममता यादव , ज्योति दास , अंजली निर्मलकर , पल्लवी निर्मलकर , संजना यादव , छाया यादव , हिमांशु साहू , हिमांचल सिंह , अभय दुबे , दुर्गेश गोर्ले , ज्योति निर्मलकर , भावना साहू , प्रीति निर्मलकर , सूरज साहू , योगेश जगत , वीर सिंह , प्रवीण खुसरो ,जिला प्रशासन के साथ लॉक डाउन का पालन कराने हेतू उनके कदम से कदम मिलाकर पुलिस प्रशासन का सहयोग , डॉक्टरों को हॉस्पिटलों में सहयोग , 50 -50 घरों की जानकारी इकट्ठा करने में शिक्षकों आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सहयोग , शासन के महत्वपूर्ण योजना मध्यान भोजन वितरण में लॉकडाउन में सुखा राहत मध्यान भोजन राशन वितरण में शिक्षकों , आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को सहयोग , स्वछता साफ सफाई के संदेश के तहत गन्दी नालियों की सफाई कर सहयोग , आरोग्य सेतु एप्प अपने मोबाइल में इंस्टॉल करने एवम दिए गए निर्देशों का पालन करने हेतु जन जागरूकता घर घर जाकर संदेश , वाल पेंटिग , ऑनलाइन जन जागरूकता चलाने ताकि सभी अपने घरों में सुरक्षित रह सके । वरिष्ठ स्काउट , गाइड के द्वारा रात्रिकालीन गस्त में एवम स्काउट्स द्वारा आइसोलेटे सेंटर में रात्रि सेवा देने का कार्य कान्हा निर्मलकर , सुनील जांगड़े , दुर्गेश लहर , मणिशंकर साहू , रोशन बर्मन , अमर करकेल द्वारा ग्राम कोटवारों , पंचगण के साथ मिलकर किया जा रहा है ।ऑन लाइन जागरूकता अभियान के तहत अपने संचार माध्यम का सही इस्तेमाल करते हुए विभिन्न गीतों , वीडियो , संदेशों के माध्यम से जन जागरूकता लाने का कार्य राजेश्वर शाण्डे , पुजा रात्रे , रोशन , हितेश साहू , विकास सोनी , पुरषोत्तम यादव , फुलेश , हेमंत भानू ,जैसे कर्म वीर लगे हुए है ये सेवा कार्य बेहद ही संवदेनशील है जिसमे ये सभी कोरोना वॉरियर्स अपने पालकों की सहमति , अपनी स्वयं की सुरक्षा व्यवस्था के साथ अपने स्काउट मास्टर / रोवर लीडर श्री संजय कुमार यादव ए एल टी स्काउट ,श्री पुरबल प्रसाद देवांगन , श्री रामकुमार कैवर्त , के कुशल मार्गदर्शन में अपने सेवा कार्य का सम्पादन कर रहे हैं । प्रशासन से कंधे से कंधे मिलाकर कार्य करने में जिले की पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर मैम , ए एस पी मधुलिका सिंह मैम , आर आई मंजुलता मैम , थाना अकलतरा , थाना मुलमुला टी आई सर का स्काउट्स एवम गाइड्स को भरपूर सहयोग , प्रशंसा , मार्गदर्शन , निर्देशन प्राप्त हो रहा है । जिले के जिला संघटन आयुक्त श्री एम एल कौशिक कौशिक , सुमनलता यादव , सचिव परमेश्व स्वर्णकार सहित तमाम अधिकारी कर्मचारियों का सहयोग एवम मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है । इन सब से कही बढ़कर हमारे प्राचार्य महोदय श्री आशीष मिश्रा का प्यार वॉरियर्स को बढ़चढ़ कर कार्य करने हेतु प्रेरित करता है । सभी (अमोरा , परसदा , अर्जुनी , मुर्लीडीह ) सरपंच , पंच उपसरपंचो के स्नेह एवम आशीर्वाद बच्चो को नित निरंतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान कर रहे है । ये कोरोना वॉरियर्स जिस दिन से प्रधानमंत्री जी ने जनता कर्फ्यू की घोषणा की थी तब से आज तक निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं जिनके द्वारा लगभग 450 मॉस्क स्वयं के व्यय से बनाकर वितरण का कार्य किया गया , प्राकृतिक सेनिटाइजर (नीम , तुलसी , एलोविरा , फिटकरी , गंधक , पुदीना ) का सामूहिक निर्माण कर घरों में वितरण का कार्य किया गया है इनके कार्यो की सराहना पूरे ब्लॉक , जिले में चहु ओर हो रही है कि इन बच्चो की तरह ही अगर सभी की सोच हो जाये तो करोना यू ही हार जाएगा ।इन स्काउट गाइड के कार्यो कुशलता की थाना टी आई शिवरीनारायण , बैंक मैनेजर शाखा गोपालनगर ने इनकी खूब तारिक किये ,
www.anticorruptionews.com की ताज़ा ख़बर, ब्रेकिंग न्यूज़
0 टिप्पणियाँ