शिवपुरी, जिले में सोमवार को 05 और मरीजों को स्वस्थ कर घर भेजा गया। स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 18 हो गई है। सोमवार को प्राप्त सभी 44 रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई। शहरी क्षेत्र शिवपुरी से अ.बा.के. वार्ड 92 शिवपुरी एवं पिछोर शहरी क्षेत्र में राजा माधव मोहल्ला पिछोर को कंटेनमेंट मुक्त किया गया। जिले में अभी 5 एक्टिव केस हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ए.एल.शर्मा ने बताया कि सोमवार को सभी 44 रिपोर्ट नेगेटिव आई है। कोई भी नया पॉजिटिव केस नहीं आया है और जो पॉजिटिव केस थे उनमें से 5 और मरीज स्वस्थ हो गए हैं। जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी अनुसार अभी तक 82 हजार से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग की गई है और 2348 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, जिनमें से 2251 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अभी संस्थागत क्वॉरेंटाइन में 8 लोगों को रखा गया है।
0 टिप्पणियाँ