अपरहण होने की शिकायत लिखाई थी रिपोर्त । ओर साथ ही एक युवक पर अपरहण के आरोप भी लगाए थे। तमाम जांच के बाद भी नाबालिग युवती और अपरहण करने वाले युवक का कोई भी सुराग नहीं मिला। नाबालिग युवती बालिग होने के बाद बीते शुक्रवार को बैराड़ थाने पहुंच गई। थाने पहंची युवती ने बैराड़ थाना पुलिस को बताया कि वह अपनी मर्जी से पड़ोस के रहने वाले अंकित ओझा के साथ घर छोड़कर गई थी और उसके बाद उसने बालिग होने के बाद अंकित ओझा से ग्वालियर में कोर्ट मैरिज कर ली। युवती ने पुलिस को बताया कि वह इस दौरान राजस्थान के जालौर में रहे थी। पुलिस ने युवती को न्यायालय में पेश किया। न्यायालय में युवती के बयानों के आधार पर पुलिस आगामी कारवाई करेगी।
पिता ने दर्ज कराया था अपहरण का मामला दर्ज
जिस युवती को बैराड़ थाना पुलिस ने दस्तयाब किया है, उसी युवती के पिता ने डेढ़ साल पहले 4 फरवरी 2021 को बैराड़ थाने में आवेदन देकर पड़ोसी युवक अंकित ओझा पर अपनी बेटी के अपहरण का आरोप लगाया था। पिछले डेढ़ साल में पुलिस न तो आरोपी युवक का पता लगा सकी और न ही अपहरण नाबालिग युवती को तलाश सकी। बीते शुक्रवार को थाने पहुंची युवती ने पुलिस को बताया कि उसने अंकित ओझा से शादी कर ली है। अब वह बालिग है और अपनी मर्जी से उसने विवाह किया है। आरोपित युवक के बारे में उसने बताया कि वह उनके साथ अपनी मर्जी से गई थी उसका अपहरण नहीं किया गया था। इस पूरे मामले में बैराड़ थाना पुलिस का कहना है कि प्रकरण की जांच की जा रही है। युवती को बरामद कर न्यायालय पेश किया गया है। युवती के बयानों के आधार पर अग्रिम वैधानिक कारवाई की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ