खबर शिवपुरी जिले से आ रही है जहां ग्रामीण बिजली से परेशान है सालों पहले फीटर मंजूर तो हो गया लेकिन आज दिनांक तक बन नहीं पाया ।
मिली जानकारी अनुसार हम आप को बता दें कि ग्राम पंचायत कुंवरपुर पर फीटर मंजूर हुऐ सालों हो गए लेकिन आज दिनांक तक नहीं बन पाया है
बिजली विभाग के कर्मचारियों से इस संबंध में पूछा गए तो विभाग के कुछ कर्मचारियों ने जानकारी न देते हुए बरिस्ट अधिकारी से जानकारी प्राप्त करने को बोला हालांकि कि जब सीनियर अधिकारियों से कुंअरपुर फीटर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हम बहुत पहले फीटर बना चुका होता लेकिन ग्रामीण की शिकायत के चलते फीटर का कार्य रोक दिया गया है
ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया
इस संबंध में केंद्रीय मंत्री श्री मंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी ने भी बिजली विभाग को पत्र लिखा और ग्रामीणों की समस्या का समाधान कर अवगत कराया जाय ,और ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि में आप के साथ हूं आप परेशान न हो ।
लेकिन बिजली विभाग ने इस पत्र को भी अनदेखा किया और आज दिनांक तक सब ज्यों का त्यों बना हुआ है ग्राम पंचायत कुंअरपुर के फीटर के कार्य में कोई सुधार नहीं किया गया ।
कृषि कार्य को लेकर किसान चिंतित
बिजली के फीटर को लेकर क्षेत्रीय ग्रामीण आगामी खेती किसानी के कार्य को लेकर चिंतित है क्यों कि आधुनिक खेती का कार्य बगैर बिजली के असंभव है।
0 टिप्पणियाँ