बीट समाधान केंद्र में ग्राम तेंदुआ तहसील कोलारस अंतर्गत रामप्रसाद पुत्र ताराचंद धाकड़ और उसके भतीजा चंद्रभान पुत्र टीकाराम धाकड़ के बीच कुछ दिनों से मेड विवाद चल रहा था। जिसे अनुविभागीय अधिकारी कोलारस के मार्गदर्शन में ग्रामवासियों, सचिव, पटवारी एवं कोटवार की उपस्थिति में समझाइस देकर दोनों पक्षों के बीच राजीनामा करवाया गया। बीट समाधान व्यवस्था को ग्रामीणों द्वारा सराहा गया एवं सभी अधिकारी एवं कर्मचारी को धन्यवाद भी दिया।
0 टिप्पणियाँ