Music

BRACKING

Loading...

SHIVPURI NEWS : शिवपुरी में 1 अगस्त से आयोजित होगी अग्निवीर सेना भर्ती रैली

 


जिले में अग्निवीर सेना भर्ती रैली का आयोजन 01 अगस्त से 14 अगस्त 2025 तक किया जायेगा। रैली शासकीय शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय शिवपुरी के परिसर में आयोजित की जायेगी। इस भर्ती रैली में 10 जिलों सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवारी, शिवपुरी, दतिया, श्योपुर, मुरैना, भिण्ड और ग्वालियर, के लगभग 10 हजार युवा भाग लेंगे। यह ओपन भर्ती नहीं है, इस भर्ती रैली में केवल वहीं अभ्यर्थी भाग लेंगे जिन्हे आर्मी के द्वारा प्रवेश पत्र जारी किए गए है।

भर्ती रैली की तैयारियों के संबंध में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कर्नल पंकज कुमार, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड, अपर कलेक्टर उमेश चंद्र शुक्ला, अति रिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीएम शिवपुरी अनुपम शर्मा सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री चौधरी ने बैठक में कहा कि भर्ती रैली का आयोजन पूरी तरह व्यवस्थित रूप से हो। जिस विभाग को जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, वह पूरी मुस्तैदी के साथ उसका पालन करें। जो भी युवा शिवपुरी से चयनित होकर जाए, तो उसे याद रहे कि वह शिवपुरी से चयनित हुआ था। उन्होंने आरटीओ को निर्देश दिये कि बड़ी संख्या में बाहर के जिलों से युवा शिवपुरी आयेंगे और जायेगे इसके लिये बसों और छोटी गाड़ियों की व्यवस्था करें। बिजली की पर्याप्त व्यवस्था, बैरिकेटिंग की व्यवस्था की जाए। उन्होंने नगर पालिका अधिकारी को निर्देश दिए कि भर्ती स्थल पर लगभग 1 हजार से 1500 व्यक्तियों के लिए पानी की व्यवस्था किए जाने हेतु तीन टेंकर रखे जाए, जबकि पोर्टेवल पानी के लिए पीएचई विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए।

कर्नल पंकज कुमार ने कहा कि भर्ती रैली में 10 जिलों के लगभग 10 हजार युवा भाग लेंगे। भर्ती के दौरान भर्ती स्थल पर अभ्यर्थियों की दौड़ लगभग रात्रि 1 बजे से प्रारंभ की जाएगी, इसके लिए भर्ती स्थल पर पर्याप्त मात्रा में विद्युत की व्यवस्था की जाए। विद्युत विभाग में इसकी अहम भूमिका होगी। कृत्रिम शौचालयों तथा साफ-सफाई की भी पर्याप्त व्यवस्था की जाए। सेना से भर्ती के लिये 100 से अधिक अधिकारी एवं कर्मचारी आ रहे हैं। सेना के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के रहने आदि की व्यवस्थायें की जाना है।

पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड ने कहा कि रैली के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये पुलिस बल की आवश्यकता भी होगी। जिसको जगह-जगह कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि भर्ती स्थल पर सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से निगरानी रखी जाएगी। ऐसे अभ्यर्थी जो शिवपुरी आकर धर्मशाला अथवा लॉज में रूकते है, उनकी भी जानकारी एकत्रित की जाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ