Music

BRACKING

Loading...

शिवपुरी : न्याय सबके द्वार अभियान तथा विधिक साक्षरता महिला जागरूकता एवं समस्या निवारण शिविर संपन्न

माता पिता की सेवा करना हमारा धर्म ही नही कर्तव्य भी है- न्यायाधीश भगवती




शिवपुरी, उच्च न्यायालय खंडपीठ ग्वालियर के निर्देशानुसार अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश के मार्गदर्शन में रविवार गांधी जयंती के अवसर पर ग्राम पंचायत आगरा के ग्राम रखौरा मे समझौता समाधान न्याय आपके द्वार अभियान तथा विधिक साक्षरता, महिला जागरूकता एवं समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम जिला न्यायाधीश द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस मौके पर महिला एवं बाल विकास अधिकारी अरविंद तिवारी द्वारा शिविर के माध्यम से लाड़ली लक्ष्मी योजना, अटल बाल मिशन, समेकित बाल संरक्षण योजना एवं अन्य योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। न्यायाधीश मोहित रघुवंशी द्वारा महिलाओं को कानूनी जानकारी के अंतर्गत दहेज प्रतिषेध अधिनियम, घरेलू हिंसा भरण पोषण अधिनियम, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, पास्को एक्ट के संबंध में जानकारी दी गई।
खण्ड चिकित्सा अधिकारी संजीव वर्मा द्वारा महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी, आयुष्मान कार्ड योजना, जननी सुरक्षा योजना, महिला स्वास्थ्य सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र योजना, ग्रामीण महिला स्वास्थ्य मिशन योजना एवं अन्य योजनाओं की जानकारी दी गई।
सीईओ पुष्पेंद्र व्यास द्वारा शिविर के माध्यम से पंचायत एवं ग्रामीण विकास द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के सम्बंध में विस्तार से जानकारी दी। तहसीलदार अखलेश शर्मा द्वारा ग्रामीण परिवेश की महिलाओ को न्याय आपके द्वार के माध्यम से नामांत्रण, बंटबारा व अन्य जानकारी दी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला सत्र न्यायाधीश द्वारा समझौता समाधान न्याय आपके द्वार अभियान के अंतर्गत ग्रामीणजनो को समझाइस दी की कोशिश करे कि ज्यादा से ज्यादा राजीनामा और आपसी समझोते से निवटाया करें व छोटी-छोटी बातो पर लड़ाई झगड़ा ना किया करे। अपने उद्वोधन में आगे कहा माता पिता की सेवा करना हमारा धर्म ही नही कर्तव्य भी है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला पंचायत सदस्य कामता रघुवीर लोधी, ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव आँगनबाड़ी कार्यकर्ता के अलावा ग्रामीण महिला पुरुष बडी संख्या मे उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ