अपने सायकल के साथ छात्राएं
(शासकीय डीडीएस हायर सेकंडरी स्कूल बिर्रा में 53 छात्रों को बांटे सरस्वती साइकिल)
बिर्रा-छत्तीसगढ़ में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य शासन द्वारा छात्राओं के लिए सरस्वती साइकिल योजना की शुरूवात की गई है। सरस्वती साइकिल योजना के तहत आज शासकीय डीडीएस हायर सेकंडरी स्कूल बिर्रा के 9 वीं कक्षा में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग और अन्य वर्ग के बीपीएल परिवार की बालिकाओं को साइकिल किया गया। सायकल वितरण में उपस्थित बिर्रा नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवचंद यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि ये योजना एक ऐसी महत्वाकांक्षी योजना है जो ना सिर्फ बेटियों को स्कूल आने-जाने में मदद करती है बल्कि बेटियों की शिक्षा की राह आसान है।
सरस्वती साइकिल योजना के बारे से छात्राओं को जानकारी देते जनभागीदारी- अध्यक्षइसी तरह मणी कश्यप ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी बुराइयों को नाश करने में एक मात्र शिक्षा ही है। बालिकाएं शिक्षा ग्रहण कर समाज में फैली हुई कुरीतियों को समाप्त कर सकती हैं। शासकीय डीडीएस हायर सेकेण्डरी स्कूल बिर्रा के कक्षा 9 वीं में अध्ययनरत छात्रा प्राची बंजारे ने बताया कि उनके पास साइकिल नहीं होने के कारण पहले बनडभरा से 3-4 किलोमीटर से पैदल चलकर स्कूल आती थी। अब 15 से 20 मिनट के कम समय में ही आसानी से स्कूल पहुंच जाती है। वही सोनादह की छात्रा काजल कुर्रे कहती है साइकिल नहीं होने की वजह से वे दूसरे सहेलियों के साथ स्कूल आना-जाना करती थी अब वे खुशी-खुशी स्कूल आना-जाना करती है। इसी तरह बसंतपुर की छात्रा माही मांझी कहती है कि हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सभी वर्गो के हितों को ध्यान में रखकर अनेक प्रकार के योजनाएं संचालित की है। इस अवसर पर देवचंद यादव (अध्यक्ष नगर कांग्रेस कमेटी बिर्रा एवं जनभागीदारी अध्यक्ष ), एकादशिया साहू (प्रतिनिधि जनपद पंचायत सदस्य), मणी कश्यप, अमृत खूंटे (जनभागीदारी सदस्य), डीडीएस स्कूल के पूर्व प्राचार्य तोषण तिवारी, प्राचार्य एसके कुर्रे, व्याख्याता यूएस मरकाम, आर साहू, डीएन चौहान, प्रेमलता साहू, सरस्वती कुंभकार, लक्ष्मी खूंटे, संगीता कश्यप, श्रीकांत राठौर सहित छात्राएं उपस्थित थी।
0 टिप्पणियाँ