कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार चौधरी के आदेश अनुसार जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमराव सिंह मरावी तथा स्वीप नोडल प्रभारी के निर्देशन में जिले की सभी विधानसभाओं में स्वीप प्लान अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसमें प्रतिदिन अलग-अलग थीमों पर कार्यक्रम कराए जा रहे हैं।
इसी क्रम में मंगलवार को रेस्ट हाउस प्रांगण में स्कूली बालिकाओं और महिलाओं द्वारा रंगोली के माध्यम से मतदान का संदेश दिया गया। इसके साथ ही वही आज जनपद पंचायत पिछोर के छत्रसाल महाविद्यालय से प्रारंभ होकर पिछोर नगर के प्रमुख इलाकों से होते हुए मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई और मतदाताओं को जागरूक किया गया। रैली में प्रमुख रूप से प्रथम बार मतदाता बने कॉलेज के छात्र-छात्राओं को शामिल किया गया। रैली समाप्त होने के बाद उपस्थित सभी लोगों को मतदान करने की शपथ दिलाई गई।
रैली में पिछोर एसडीएम अरविंद शाह, जनपद सीईओ पुष्पेंद्र व्यास, तहसीलदार शिव शंकर गुर्जर, मुख्य नगर परिषद अधिकारी आनंद शर्मा, विकास खंड शिक्षा अधिकारी विनोद गुप्ता, खाद्य कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी अभिषेक दुबे, जगदीप राजपूत महाविद्यालय के प्राध्यापक अरविंद यादव आनन्द लिटोरिया आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ