शिवपुरी, राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के उप निर्वाचन वर्ष-2023 (उत्तरार्द्ध) हेतु निर्वाचन कार्यक्रम जारी किया जा चुका है। जिसके तहत नाम-निर्देशन पत्र की प्रस्तुति, संवीक्षा, प्रतीक आंवटन, मतदान दलों को सामग्री वितरण, वापसी, मतदान दिवस की व्यवस्था, मतगणना की प्रक्रिया एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा इत्यादि कार्य संपादित किये जाने हेतु नोडल अधिकारी एवं मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण ब्लॉक स्तर पर आयोजित कराये जाने के निर्देश दिए है। उप ज़िला निर्वाचन अधिकारी बिजेन्द्र सिंह यादव ने जनपद पंचायत शिवपुरी, पोहरी, नरवर, कोलारस, बदरवास, पिछोर एवं खनियाधाना के रिटर्निंग ऑफीसर (पंचायत) एवं तहसीलदार को निर्देशित किया है कि आयोग द्वारा दिए गए निर्देश के पालन में नाम-निर्देशन की प्रक्रिया से पूर्व उक्त प्रशिक्षण आयोजित कराना सुनिश्चित करें।
एक टिप्पणी भेजें
0
टिप्पणियाँ
Dr द्वारका धाकड़
दर्रोनी तिराह सेंट चार्ल्स स्कूल के पास पोहरी रोड शिवपुरी
0 टिप्पणियाँ