खेत में दिखा 12 फ़ीट का अजगर, काम छोड़ भागे मजदूर : सर्पमित्र ने किया अजगर का सुरक्षित रेस्क्यू, जंगल में छोड़ा जाएगा
शिवपुरी जिले के नरवर थाना क्षेत्र के नानकपुर गांव के एक कृषि फार्म पर 12 फ़ीट का अजगर दिखाई दिया। जिससे खेत मालिक सहित खेत पर काम कर रहे मजदूरों के हाथपैर फूल गए। अजगर के होने की सूचना सर्पमित्र को दी गई थी। इसके बाद सर्पमित्र ने मौके पर पहुंचकर अजगर का रेस्क्यू किया।
जानकारी के मुताबिक़ नानकपुर गांव के मोहन महेश्वरी के कृषि फार्म पर एक अजगर को देखा गया था। इसके बाद खेत पर काम कर रहे मजदूर सहित खेत मालिक खेत छोड़कर सड़क पर आ गए थे। अजगर की सूचना मिलने के बाद मौके पर सर्पमित्र सलमान पठान पहुंच गए थे। जिन्होंने खेत में जाकर अजगर की तलाश कर जैसे-तैसे पकड़ा था और कुछ देर के लिए सड़क पर छोड़ दिया। इस दौरान 12 फ़ीट लंबे अजगर को देख राहगीर हैरान रह गए थे। सर्पमित्र सलमान पठान ने बताया अजगर केंचुली को छोड़ने के लिए खेत पर इन्तजार कर रहा था। अजगर का रेस्क्यू कर लिया गया। उसे अब जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ