अवैध शराब के खिलाफ नरवर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 120 लीटर कच्ची शराब जब्त, पांच हजार का इनामी एक आरोपी गिरफ्तार,
शिवपुरी जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नरवर थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने ग्राम नारायणपुर मार्ग पर कुशवाह की मड़ैया के पास दबिश देकर 120 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब बरामद की है। मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिस पर पूर्व में 5,000 का इनाम घोषित था।
थाना प्रभारी केदार सिंह यादव ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ ग्राम नारायणपुर के रास्ते पर मौजूद है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल रवाना हुई और आरोपी पंजाब सिंह परमार (उम्र 32 वर्ष), निवासी निजामपुर मगरौनी, थाना नरवर को मौके से धरदबोचा।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से दो नीले रंग की प्लास्टिक की केनों में भरकर रखी गई कुल 120 लीटर कच्ची शराब बरामद की, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत ₹13,000 बताई गई है। शराब को मौके पर सील कर जब्त किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय करैरा में पेश किया गया, जहाँ से उसे जेल भेजने के आदेश जारी हुए।
बताया गया है कि आरोपी पंजाब सिंह परमार पर पूर्व में भी एक अन्य थाने में पांच हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस की इस कार्रवाई को अवैध शराब के खिलाफ बड़ी सफलता माना जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ