Music

BRACKING

Shivpuri News : सतेरिया में अवैध उत्खनन करते एक पोकलेन मशीन और 1 डंपर प्रशासन ने किया जप्त

शिवपुरी के सतेरिया गांव में खनन माफिया के खिलाफ रविवार को अवैध मुरम खनन का मामला सामने आया है। जल गंगा संवर्धन अभियान का दुरुपयोग करते हुए तालाब गहरीकरण के नाम पर रात में अवैध खनन किया जा रहा था।

  शनिवार की रात टीम ने सतेरिया गांव में छापा मारा


ग्रामीणों की पूछताछ पर खनन करने वालों ने तालाब गहरीकरण का बहाना बनाया। कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी को इसकी जानकारी दी गई। जिसके बाद एसडीएम अनुपम शर्मा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। शनिवार की रात 12 बजे टीम ने सतेरिया गांव में छापा मारा।

एक पोकलेन मशीन और एक डंपर जब्त

प्रशासन को देखते ही पोकलेन और डंपर के चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। टीम ने मौके से एक पोकलेन मशीन और एक डंपर को जब्त कर लिया है। टीम में तहसीलदार सिद्धार्थ शर्मा, माइनिंग इंस्पेक्टर सोनू श्रीवास और देहात टीआई रत्नेश यादव शामिल थे।

एसडीएम अनुपम शर्मा के अनुसार माइनिंग विभाग अवैध खनन की मापतौल कर जुर्माना तय करेगा। फिलहाल जब्त वाहनों को देहात थाना पुलिस की निगरानी में रखा गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ