जिला परामर्श दात्री की बैठक कलेक्ट्रेट में हुई सम्पन्न, समस्याओं के निराकरण के निर्देश
शिवपुरीः- कर्मचारियों की समस्यओं के निराकरण हेतू जिला परामर्श दात्री की बैठक कलेक्ट्रेट में जिलाधीश रवीन्द्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में संम्पन्न हुई जिसमें डिप्टी कलेक्टर ब्रजेन्द्र सिंह यादव, ममता शाक्य सहित सभी विभाग प्रमुख एवं सभी मान्यता प्राप्त कर्मचारी संघों के जिलाध्यक्ष व पदाधिकारी उपस्थित हुये। बैठक में राज्य कर्मचारी संघ ने परामर्श दात्री की बैठक आयोजित करने पर जिलाधीश का आभार प्रकट करते हुये कर्मचारियों की मांगों को पुरजोर तरीके से उठाया।
म.प्र. राज्य कर्मचारी संघ के जिला संयोजक राजेन्द्र पिपलौदा एवं राज कुमार सरैया ने संयुक्त रूप से वताया कि काफी लब्बे समय से विभाग प्रमुखों द्वारा विभागीय परामर्श दात्री की बैठक समय पर आयोजित न होने से कर्मचारियों की समस्याओं का अंबार लग गया है । संघ ने विभागीय परामर्श दात्री की बैठकें आयोजित करने की मांग सहित जिले के समस्त विभागों की 14 सूत्रीय मांगों को बैठक की अध्यक्षता कर रहे कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के समक्ष रखा। जिन्हे गंभीरता से लेते हुये कलेक्टर शिवपुरी ने सभी विभाग प्रमुखों को कर्मचारियों की समस्याओं के शीघ्र निराकरण के निर्देश बैठक में दिये। कर्मचारियों की मांगों को गंभीरता से सुनने व त्वरित निराकरण की कार्यवाही किये जाने से समस्त कर्मचारी संघों ने जिलाधीश का आभार प्रकट किया है। परामर्श दात्री की बैठक में जिला संयोजक राजेन्द्र पिपलौदा एवं राजकुमार सरैया ने सभी विभागों के कर्मचारियों की समस्याओं को प्रमुखता से रखा उनमें शिक्षा विभाग में परीक्षानुमति दो वर्षों से जारी न करने, कम्रोन्न्ति,एरियरों का भुगतान, गुरूजी से शिक्षक बने कर्मचारियों को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता, प्रतिनियुक्ति समाप्त हुये शिक्षकों की पदस्थापना, वरिष्ठ शिक्षकों को विद्यालयों का प्रभार दिये जाने, उच्च मा.शिक्षकों को शीघ्र क्रमोन्न्ति, सेवा पुस्तिकाओं का नियमित संधारण, हड़ताल अवधि के वेतन का भुगतान, कर्मचारियों को डुप्लीकेट सेवा पुस्तिका उपलब्ध कराने, विभागीय जांचों का शीघ्र निराकरण किये जाने, महिला बाल विकास में पर्यवेक्षकों के गोपनीय प्रतिवेदन भोपाल भेजने, पर्यवेक्षकों को टी.ए. देयकों का भुगतान, 4 प्रतिशत डीए एरियर, जिला चिकित्सालय में प्रत्येक माह 01 तारीख को वेतन का भुगतान, सर्विस बुकों का नियमित संधारण, चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को ड्रेस आदि मांगें प्रमुख हैं। राज्य कर्मचारी संघ ने कर्मचारियों की समस्याओं के शीघ्र निराकरण की मांग जिलाधीश से की है। कर्मचारी संघो के जिलाध्यक्षों एवं पदाधिकारियों मे हिम्मत सिंह सोनकर, दुबे जी बाथम, कौशल गौतम, मनोज भार्गव, पवन अवस्थी, स्नेह रघुवंशी, विपिन पचौरी, अरविन्द सरैया, अशोक कुमार असैया, धीरज सिंह राजपूत, अनिल गुप्ता, तारिक सिद्वकी, ब्रजेश शुक्ला, राजकुमार साहू आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
राजेन्द्र पिपलौदा
0 टिप्पणियाँ