Music

BRACKING

Loading...

SHIVPURI NEWS : निर्वाचक नामावली को त्रुटिरहित बनाने हेतु बीएलओ का विधानसभा स्तर पर प्रशिक्षण प्रारंभ



  निर्वाचक नामावली को त्रुटिरहित एवं अद्यतन बनाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर्स) का विधानसभा स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। प्रशिक्षण का उद्देश्य बीएलओ को निर्वाचक नामावली से संबंधित विधिक प्रावधानों, प्रक्रियाओं एवं डिजिटल टूल्स की विस्तृत जानकारी देना है, जिससे वे घर-घर जाकर सर्वे एवं मतदाता सूची का सही ढंग से सत्यापन कर सकें।आज आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में करैरा विधानसभा क्षेत्र में 310, पोहरी में 303, शिवपुरी में 297 एवं कोलारस विधानसभा क्षेत्र में 288 बीएलओ ने भाग लिया। प्रशिक्षण क्रमशः शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालक करैरा, शासकीय लक्ष्मी गोपाल कृष्ण महाविद्यालय पोहरी, प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी, एवं शासकीय एस.एम.एस. महाविद्यालय कोलारस में संपन्न हुए। प्रशिक्षण में बीएलओ को मृत, स्थानांतरित अथवा दोहरी प्रविष्टियों को पहचानने, नाम जोड़ने/हटाने/संशोधित करने की प्रक्रिया, बीएलओ एप के उपयोग, प्रपत्रों की जांच तथा राजनैतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट्स से समन्वय जैसे विषयों पर मार्गदर्शन प्रदान किया गया।विधानसभा क्षेत्र पिछोर में बीएलओ प्रशिक्षण 8 जुलाई से 14 जुलाई 2025 तक शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय पिछोर में आयोजित किया जाएगा। संपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम 17 जुलाई 2025 तक पूर्ण किया जाना निर्धारित है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ