Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri News : भूमि पर अवैध कब्जे के खिलाफ शिकायत करने गए किसान को दी जान से मारने की धमकी पीट पीट कर किया पैर फ्रेक्चर

भूमि पर अवैध कब्जे के खिलाफ शिकायत करने गए किसान को दी जान से मारने की धमकी

शिवपुरी जिले की नरवर तहसील के ग्राम काली पहाड़ी निवासी किसान नेतराम बघेल ने आरोप लगाया है कि उसकी पुश्तैनी जमीन पर गांव के ही कुछ लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। जब उसने इस अवैध कब्जे का विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर दी और उसका पैर तोड़ दिया। अब वह डर के कारण गांव छोड़कर पोहरी की बंजारा बस्ती में मजदूरी कर जीवन यापन कर रहा है।

नेतराम ने पुलिस अधीक्षक शिवपुरी को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने बताया कि सर्वे नंबर 1719 रकबा 0.9500 हेक्टेयर और सर्वे नंबर 1773 रकबा 0.8900 हेक्टेयर भूमि में उसका आधा हिस्सा है, जो वर्ष 2025-26 की खसरा नकल में दर्ज भी है। लेकिन गांव के ही खुशीलराम बघेल, रविंद्र बघेल, खुमान सिंह बघेल, राकेश बघेल और जबसन्त बघेल ने इस भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया है।

पीड़ित ने आरोप लगाया कि जब उसने कब्जा हटाने की बात कही तो आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी और कहा कि अगर वह इस भूमि पर दोबारा आया तो उसे जान से खत्म कर देंगे। इसके बाद आरोपियों ने उसके घर पर आकर उसकी पिटाई की, जिससे उसका पैर फैक्चर हो गया।

पीड़ित ने बताया कि घटना की शिकायत पूर्व में सीहोर थाना में भी की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब उसने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए और तहसील स्तर से भूमि का कब्जा मुक्त कराकर उसकी व उसके परिवार की जानमाल की रक्षा की जाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ