शिवपुरी शहर में ठगी की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। अंतर्राज्यीय ठग गिरोह ने 70 वर्षीय वृद्ध महिला को "राशि का नग" दिखाकर उसके सोने के कान के फूल ठग लिए। इस मामले में मेरठ निवासी दो ठगों को गिरफ्तार कर लिया है।
ठगी में प्रयुक्त बाइक, सोने के आभूषण, और नकली नग सहित अन्य सामग्री भी उनसे जब्त की गई है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि इस गिरोह ने मध्यप्रदेश या अन्य राज्यों के जिलों में भी ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया है या नहीं।
फिजीकल थाना प्रभारी नवीन यादव ने बताया कि फरियादिया कौशा राठौर, निवासी घोसीपुरा, ने 2 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि सुबह काली माता मंदिर के पास दो अज्ञात युवक मिले, जिन्होंने "राशि के नग" दिखाकर झांसा दिया। ठगों ने दावा किया कि वे ऐसे नग देते हैं जिनसे घर की समस्याएं खत्म होती हैं।
महिला ने बताया कि आरोपियों ने पहले उसे कुछ चमकीले नग दिखाए। इसके बाद एक नग हाथ में देते हुए कहा कि यदि यह उसकी राशि से मेल खाएगा तो उसमें कंपन होगा। महिला को सचमच कंपन महसूस उसमे कपन होगा। महिला को सचमुच कपन महसूस हुआ, जिससे वह उनकी बातों में आ गई।
आरोपियों ने “राशि नग" को सोने के आभूषण से स्पर्श कराने या पहनने की सलाह दी, जिसके बाद महिला ने अपने सोने के कान के फूल उन्हें दे दिए। इसी बीच उन्होंने महिला को मंदिर में माथा टेकने भेजा और मौका देखकर फरार हो गए।
गिरफ्तारी और बरामदगी
घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी अमन सिंह राठौड़ ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए। 4 जुलाई को मुखबिर की सूचना पर धोबी घाट करबला रोड से दोनों आरोपियों - तसलीम खान (24) और वाजिद खान (35), दोनों निवासी मेरठ (उ.प्र.) – को यूपी नंबर की बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि वे विभिन्न रंगों के चमकीले नग, कटोरे और लकड़ी की छड़ियों का प्रयोग कर लोगों को ठगते थे। उनके पास से महिला के सोने के फूल, पीतल व कांसे के कटोरे, रंग-बिरंगे नग, दो लकड़ी की छड़ियां और बाइक जब्त की गई है।
0 टिप्पणियाँ