Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri News : 26 जनवरी से आ गई 15 अगस्त, 15 दिन में बनने वाली सड़क अब भी अधूरी, मंत्री के सामने सीएमओ ने दिया था आश्वासन


शिवपुरी शहर की संजय कॉलोनी वार्ड नं. 35 के लोग मंगलवार को पार्षद मट्टू खटीक के घर पहुंचे और कोलियो के मंदिर से साइंस कॉलेज तक जाने वाले कच्चे एवं ऊबड़-खाबड़ मार्ग को सीसी रोड या डामरीकृत बनाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।

रहवासियों ने बताया कि 26 जनवरी 2025 को प्रभारी मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने वार्ड भ्रमण कर सड़क का निरीक्षण किया था और सीएमओ इशांत धाकड़ से पूछा था कि सड़क कब बनेगी। तब सीएमओ ने कहा था कि 15 दिन में सड़क डल जाएगी, जबकि मंत्री ने भरोसा दिलाया था कि एक महीने में निर्माण पूरा हो जाएगा। लेकिन अब 15 अगस्त आ गया है और सड़क निर्माण शुरू तक नहीं हुआ।

स्थानीय लोगों ने तंज कसते हुए कहा कि अगर सड़क समय पर बन जाए तो मंत्री सीएमओ को माला पहनाने तक की बात कह दी थी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।  

लोगों का कहना है कि यह मार्ग बेहद जर्जर है, आए दिन हादसे हो रहे हैं, बारिश में पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। उन्होंने पार्षद मट्टू खटीक से सड़क निर्माण जल्द शुरू करवाने की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ