Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri News : डाट से नाराज युवक घर से लापता


खबर शिवपुरी जिले से आ रही है बताया  जा रहा है की 

शिवपुरी के रामपुर गांव से 21 वर्षीय युवक विपिन शर्मा बीते 31 अगस्त से लापता है। परिजनों ने बताया कि विपिन को कुछ दिन पहले उसके दादा ने पढ़ाई पर ध्यान न देने और मोबाइल का अधिक उपयोग करने को लेकर डांट लगाई थी। इसी बात से नाराज होकर वह घर छोड़कर चला गया। युवक घर से जाने से पहले अपना मोबाइल फोन तोड़कर गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

बताया  जा रहा है की डांट से नाराज होकर घर से निकला युवक  

जानकारी  अनुशार कृष्णानंद शर्मा ने कोलारस थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि 28 अगस्त को उसके पिता अरविंद शर्मा ने अपने भतीजे विपिन पिता वीरेन्द्र शर्मा (21) को मोबाइल पर ज्यादा समय बिताने और पढ़ाई में लापरवाही के चलते फटकार लगाई थी। इसके बाद 31 अगस्त की दोपहर करीब 3:30 बजे विपिन बिना किसी को बताए घर से निकल गया।


जाने से पहले तोड़ा मोवाइल 

परिजनों ने बताया कि विपिन के घर से निकलने से पहले वह काफी गुमसुम था और किसी से बातचीत नहीं कर रहा था। जाने से पहले उसने अपना मोबाइल फोन भी तोड़ दिया, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि वह बेहद नाराज था। परिजनों ने पहले खुद स्तर पर उसकी तलाश की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली।


पुलिस ने दर्ज की गुमशुदगी, तलाश जारी

गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद कोलारस थाना पुलिस ने युवक की तलाश शुरू कर दी है। युवक का हुलिया गोरा रंग, इकहरा शरीर और लंबाई लगभग 5 फीट 7 इंच बताया गया है। वह नीली जींस और नीली शर्ट पहनकर निकला था।

पुलिस आसपास के क्षेत्रों में उसकी तलाश कर रही है और रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंड्स सहित अन्य संभावित स्थानों पर भी सूचना भेजी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ