जिले में वेतन अनुमोदन के लंबित प्रकरणों के निराकरण हेतु जिला कोषालय द्वारा जिला पेंशन कार्यालय में 5 एवं 6 सितंबर 2019 को शिविर का आयोजन किया जाएगा।
जिला कोषालय अधिकारी श्री दीपक जैन द्वारा जिले के समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों एवं कार्यालय अधिकारी से कहा गया है कि वे अधीनस्थ शासकीय सेवकों के वेतन निर्धारण अनुमोदन के लंबित प्रकरणों का शिविर में अनुमोदन कराये जाने हेतु आई.एफ.एम.आई.एस. प्रणाली पर वेतन निर्धारण डीडीओ स्तर से अप्रूव कराकर भौतिक रूप से सेवा पुस्तिका लेकर जिला पेंशन कार्यालय में उक्त तिथि को आयोजित शिविर में प्रस्तुत करें। जिससे अधिक से अधिक लंबित प्रकरणों का निराकरण किया जा सके। |
0 टिप्पणियाँ