शिक्षकों का स्थान समाज में सबसे ऊपर है। शिक्षकों के कारण ही व्यक्ति जीवन में ऊँचाईयां प्राप्त करता है। शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों के सम्मान समारोह में कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने यह बात कही। मुरार उत्कृष्ट विद्यालय में शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में सीईओ जिला पंचायत श्री शिवम वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री दीपक पाण्डेय, जिला परियोजना समन्वयक श्री संजीव शर्मा, उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य श्री जे पी मौर्य, शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने शिक्षक सम्मान समारोह में बोर्ड परीक्षा में शतप्रतिशत परिणाम देने वाले 10 विद्यालयों के प्राचार्यों, प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में दक्षता उन्नयन के अंतर्गत चयनित 55 विद्यालयों के शिक्षकों को सम्मानित किया। इसके साथ ही जिले में संचालित विद्यादान योजना अंतर्गत कार्य करने वाले 7 वॉलेन्टियरों को तथा कस्तूरबा गाँधी बालिका छात्रावास में उत्कृष्ट कार्य करने वाले दो वार्डन तथा माध्यमिक हाईस्कूल, हायर सेकेण्ड्री स्कूल के चयनित 6 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने सम्मान समारोह में कहा कि मनुष्य अपने जीवन में अनेक दायित्वों का निर्वहन करता है। दायित्वों के निर्वहन में उत्कृष्ट कार्य करने वाला व्यक्ति ही समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाता है। शिक्षा सभी के लिए जरूरी है। बिना शिक्षा के जीवन की सार्थकता नहीं है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के माध्यम से व्यक्ति के जीवन में परिवर्तन आता है। हमें शिक्षकों का सदैव सम्मान करना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सीईओ जिला पंचायत श्री वर्मा ने कहा कि हमारे देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने अपना जन्मदिन शिक्षकों के लिए समर्पित कर दिया, जो शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। |
0 टिप्पणियाँ