Music

BRACKING

Loading...

अघोषित फल मंडी से कोर्ट रोड हुई मुक्त,बच्चों ने सराहा !!


शिवपुरी।जाम में फंसे रहने वाले स्कूली वाहनों के लिये अच्छी खबर है आज नगरपालिका और यातायात पुलिस की कार्यवाही से सुबह कोर्ट रॉड पर लगने वाली मंडी से निजात मिल गयी।अघोषित रूप से सड़क पर फल मंडी लगाने वाले व्यापारियों को ठंडी सड़क पर शिफ्ट किया गया।जिससे स्कूल जाने वाले बच्चे और स्कूली वाहन अब जाम का हिस्सा नही बनेंगे।
इस कार्यवाही की बच्चों ने पुलिस अंकल की प्रशंसा की।वास्विकता यह है कि अगर नियमों का पालन सही ढंग से किया जाए तो शहर को एक अच्छी यातायात व्यवस्था मिल सकती है किंतु चुनिदा विकृति फ़लाने वालो की वजह से विकृत व्यवस्था का जन्म होता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ