
बिर्रा-भारत के प्रथम राष्ट्रपति डाँ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्मदिन पर पूरे देश में मनाया जाने वाला शिक्षक दिवस पर शासकीय महाविद्यालय/शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिर्रा में आयोजित सेवानिवृत्त शिक्षकों व शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले वरिष्ठ शिक्षकों का सम्मान समारोह जिला सहायक परियोजना अधिकारी हरिराम जायसवाल, अध्यक्षता सेवानिवृत्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी जैजैपुर एम आर कुंभकार, विशिष्ट अतिथि श्रीमती हेमपुष्पा नायक (सहायक प्राध्यापक महाविद्यालय बिर्रा),गिरजाकुमार दुबे (सेवानिवृत्त प्राचार्य),एफ एल साहू(प्राचार्य शाउमावि बिर्रा),त्रियुगीकुमार दुबे(वरिष्ठ पत्रकार) उपस्थित रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती व प्रथम राष्ट्रपति डाँ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैल्यचित्र पर पूजा अर्चना कर किया गया।सरस्वती वंदना व स्वागत गीत शाउमावि बिर्रा की बालिकाओं ने प्रस्तुत की।सर्वप्रथम प्रबुद्ध भारती ग्राम समीति के महाराम कश्यप व मोहनलाल कश्यप ने स्वागत भाषण व प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।मुख्य अतिथि जिला परियोजना अधिकारी हरिराम जायसवाल ने कहा कि डाँ.राधाकृष्णन एक ऐसे राष्ट्रपति थे जिन्होंने देश ही नही विदेशों में भी भारत का नाम रौशन किया और आज उनके जन्मदिन को हम सब समाज के दर्पण शिक्षकों के सम्मान "शिक्षक दिवस" के रूप में मनाते आ रहे है।कार्यक्रम में अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में सेवानिवृत्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी एम आर कुंभकार ने कहा कि डाँ सर्वपल्ली राधाकृष्णन संपूर्ण व्यक्तित्व के धनी थे जिन्होंने ने अखंड भारत में देश को गौरव प्रदान किया।उन्होंने अपने जीवनकाल के संघर्षों से सभी उपस्थित जनसमुदाय को अवगत कराया कि हम एक शिक्षक के रूप में एक समय ही नही बल्कि तीन समय विद्या का प्रकाश अपने विद्यार्थियों को देते थे।तब आज की तरह सुविधा,संसाधन नही थी।आज शिक्षको को भी चाहिए कि अपने पद और गरिमा का ख्याल रखते हुए समाज की विकृतियों को दूर करने का प्रयास करें।कार्यक्रम को सहायक प्राध्यापिका हेमपुष्पा नायक,प्राचार्य एफ एल साहू,सेवानिवृत्त प्राचार्य जीके दुबे व वरिष्ठ पत्रकार टीके दुबे ने भी संबोधित किया।कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता मनोजकुमार तिवारी व मिडिया प्रभारी जितेन्द्र तिवारी ने संयुक्त रूप से किया तथा आभार आयोजक मोहनलाल कश्यप ने किया।सम्मान समारोह में अपने शिक्षकीय कार्य में विशेष योगदान देने वाले लगभग 40 शिक्षकों का शाँल,श्रीफल, प्रशस्ति पत्र व पेन से सम्मानित किया गया।जिनमें मनोजकुमार तिवारी(व्याख्याता) मुरारीलाल थवाईत, एम एल साहू,लखनलाल कश्यप(संकुल प्रभारी),अरूणकुमार कश्यप,श्रवणकुमार थवाईत, लक्ष्मी देवांगन, संतोष यादव,कीर्तन कश्यप, एल एन कश्यप,फिरतूराम पटेल, बडेलाल यादव,श्रीमती रश्मि तिवारी, प्रियंका शुक्ला, नारायणी शुक्ला, स्वाति सिंह, मनीषा बेबी चौहान, जय भारत स्कूल के संचालक एस एल चंद्रा सहित महाविद्यालय के प्रोफेसर, शाउमावि/ शास.पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिर्रा के शिक्षक - शिक्षिकाओं का सम्मान किया गया।वहीं पत्रकारिता के क्षेत्र में जितेन्द्र तिवारी का भी सम्मान किया गया।आयोजन को सफल बनाने रूपराम कर्ष,सौखीलाल पटेल,शत्रुघन कश्यप, मोहनलाल, रामकिशोर देवांगन सहित प्रबुद्ध भारती ग्राम बिर्रा के संगठन के सदस्यों का रहा।
0 टिप्पणियाँ