6 बच्चों का पिता जिसे शादीशुदा होते हुए भी कुंवारा बता दिया
तीन बेटे और तीन बेटियों के पिता को पटवारी ने कुंवारा बताकर बना दिया मृत्यु प्रमाण पत्र जमीन के लालच में सगे चाचा ने अपने पुत्रों के साथ मिलकर वारदात को दिया अंजाम
करेरा थाना क्षेत्र में जमीन के लालच में सगे चाचा ने अपने छह बच्चों के पिता रिश्ते में भतीजे को पटवारी के साथ सांठगांठ कर मृत घोषित कर दिया सगे चाचा ने इतना ही नहीं किया बल्कि उसने जमीन हड़पने के लिए अपने भतीजे को कुंवारा भी घोषित करवा दिया मामले का खुलासा जब होगा जब पीड़ित बैंक से लोन लेने के लिए तहसील में अपनी खसरा खतौनी की नकल लेने गया मामला उजागर होने के बाद पीड़ित में एसपी से लेकर संबंधित थाने में मामले की शिकायत की लेकिन पुलिस इस प्रकरण में हाथ डालने से बच रही है हम आपको बता दें कि पीड़ित की तीन लड़कियां और तीन बेटे हैं जबकि सरकारी रिकॉर्ड में वह कुंवारा है
यह है मामला
यह है मामला
जानकारी के अनुशार करैरा थाना क्षेत्र के करही ग्राम के निवासी रामकुमार पुत्र गरीवा बरार जो करैरा थाने के करही ग्राम में निवास करता है ने जानकारी देते हुए बताया
0 टिप्पणियाँ