Music

BRACKING

Loading...

केजरीवाल ने पीरागढ़ी अग्निकांड में मरे अमित बालियान के परिजनों को एक करोड़ की सहायता की घोषणा की


नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को पीरागढ़ी की एक फैक्टरी में लगी भीषण आग पर काबू पाने के दौरान मृत अग्निशमन कर्मी अमित बालियान के परिजनों से मुलाकात कर अपनी संवेदना व्यक्त की।
अमित बालियान गुरुवार को पीरागढ़ी की औद्योगिक नगर स्थित बैटरी फैक्टरी में लगी आग को बुझाते समय इमारत का हिस्सा गिरने के दौरान घायल हो गए थे और बाद में उनकी मौत हो गयी।
केजरीवाल ने बाद में मीडिया से बातचीत में कहा कि अमित बालियान की मौत से हम सभी दुखी हैं। उन्होंने कहा कि आग में फंसे लोगों को बचाने के लिए अमित बालियान ने अपनी जान दांव पर लगा दी। उनके जैसे जाबांज लोगों की वजह से ही दिल्ली सुरक्षित है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अमित का पूरा परिवार बुरी तरह से सदमे में है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार मृतक कर्मी के परिजनों को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देगी और उनके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जायेगी।