राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को बूंदाबांदी हुई. इसके बाद दिल्ली का तापमान गिरने का अनुमान है. दिल्ली में साल के पहले सप्ताह में कड़ाके की ठंड के बाद मंगलवार को तापमान में सुधार देखने को मिला और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. सोमवार को रिमझिम फुहारों का दौर चला. अगले 24 घंटों में हल्की बारिश होने की उम्मीद है, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बारिश होने की संभावना के साथ अगले तीन से चार दिनों में पारा फिर से लुढ़कने के आसार हैं
उत्तर प्रदेश में बुधवार को बारिश आसार
उत्तर प्रदेश की राजधानी के आस-पास के इलाके में मौसम का मिजाज बदल गया है. मौसम विभाग ने एक बार फिर बुधवार को बारिश का अंदेशा जाहिर किया है. इस कारण ठंड भी बढ़ेगी. मंगलवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विभाग ने बताया कि उत्तरी-पश्चिमी की बजाय दक्षिणी पूर्वी हवा चलेगी. दोपहर बाद बादलों की आवाजाही होने लगेगी. शाम को मौसम करवट ले लेगा. बुधवार को बारिश के आसार हैं. लिहाजा, ठंड फिर बढ़ सकती है. सोमवार को भी मेरठ समेत कई जिलों में बारिश हुई
उत्तर प्रदेश की राजधानी के आस-पास के इलाके में मौसम का मिजाज बदल गया है. मौसम विभाग ने एक बार फिर बुधवार को बारिश का अंदेशा जाहिर किया है. इस कारण ठंड भी बढ़ेगी. मंगलवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विभाग ने बताया कि उत्तरी-पश्चिमी की बजाय दक्षिणी पूर्वी हवा चलेगी. दोपहर बाद बादलों की आवाजाही होने लगेगी. शाम को मौसम करवट ले लेगा. बुधवार को बारिश के आसार हैं. लिहाजा, ठंड फिर बढ़ सकती है. सोमवार को भी मेरठ समेत कई जिलों में बारिश हुई
बिहार में लुढ़का पारा, मौसम साफ
बिहार की राजधानी पटना तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार को सुबह कोहरा छाया रहा हालांकि दिन चढ़ने के बाद हल्की धूप निकली और मौसम साफ है, परंतु उसमें तपिश कम देखी गई. इस बीच तापमान में गिरावट दर्ज की गई. पटना का मंगलवार को न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, भागलपुर का मंगलवार को न्यूनतम तापमान 8.0 डिग्री सेल्सियस, भागलपुर का 9.0 डिग्री तथा पूर्णिया का 7.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
बिहार की राजधानी पटना तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार को सुबह कोहरा छाया रहा हालांकि दिन चढ़ने के बाद हल्की धूप निकली और मौसम साफ है, परंतु उसमें तपिश कम देखी गई. इस बीच तापमान में गिरावट दर्ज की गई. पटना का मंगलवार को न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, भागलपुर का मंगलवार को न्यूनतम तापमान 8.0 डिग्री सेल्सियस, भागलपुर का 9.0 डिग्री तथा पूर्णिया का 7.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विभाग ने अपने पूवार्नुमान में कहा है कि आठ जनवरी को बिहार के कुछ हिस्सों में, जबकि नौ को अधिकतर हिस्सों में हल्की बारिश होने का अनुमान है. इसके बाद बादल छटेंगे और आसमान साफ होने की वजह से न्यूनतम तापमान गिरेगा, जो 14 जनवरी तक बना रहेगा. इस बीच, राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में रात होते ही कोहरा छा जाएगा जो देर सुबह तक बना रहेगा. दिन चढ़ते धूप निकलेगी. पटना का मंगलवार को अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा. सोमवार को अधिकतम तापमान 18.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था
0 टिप्पणियाँ