बिर्रा-राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नागरिक के बैनर तले आज शनिवार को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर ग्राम पंचायत बिर्रा द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा के दौरान खूब उत्साह के साथ एकजुटता और देशभक्ति का संदेश दिया। तिरंगा यात्रा ग्राम पंचायत भवन से होते हुए डीडीएस स्कूल, बस स्टैंड चौक से होते हुए पुनः ग्राम पंचायत भवन पर सम्पन्न हुई। यात्रा के दौरान देशभक्ति गीतों के साथ पूरा माहौल देशभक्ति का हो गया। इसके साथ भारत माता की जय, हिंदुस्तान जिंदाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा लगाया गया। सरपंच पीली बाई साहू ने कहा कि की सुरक्षा की जब भी बात आएगी हम सभी एक हो जाएंगे। तिरंगा यात्रा में महिलाओं ने बढ़-चढकर हिस्सा लिया।
तिरंगा यात्रा में पीली बाई साहू (सरपंच ग्राम पंचायत बिर्रा), रोहित कुमार पटेल (सचिव ग्राम पंचायत बिर्रा), एकांश पटेल (पंच वार्ड क्रमांक 09 एवं अध्यक्ष निर्माण एवं विकास कार्य समिति बिर्रा), विमला चौहान, मुरली मनोहर मारकंडे (पीआरपी), रश्मि कहार, खगेश कर्ष, कांति प्रभा कश्यप, विमला डड़सेना, प्रमिला कहार, मोनू यादव, गंगा कश्यप, आशा साहू,नंदनी कटकवार, तीरीथ वैष्णव, सोनकुंवर पटेल, पार्वती पटेल,ममता पटेल, अनीता साहू सहित भारी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ