Music

BRACKING

Loading...

नए साल पर खुशखबरी, HDFC ने होम लोन की ब्याज दर घटाई, पुराने ग्राहकों को होगा ये फायदा

नए साल पर खुशखबरी, HDFC ने होम लोन की ब्याज दर घटाई, पुराने ग्राहकों को होगा ये फायदा

HDFC Home Loan Rates : बैंक से इस फैसले से होम लोन लेने वाले नए और पुराने दोनों तरह के ग्राहकों को फायदा होगा
नई दिल्‍ली :नया साल 2020 पर होम लोन लेने वाले और लोनधारकों को एचडीएफसी(HDFC) ने तोहफा दिया है. आवास ऋण कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड ने अपनी ब्याज दरों में 0.05 प्रतिशत कम करने की घोषणा की है. एचडीएफसी की तरफ से शुक्रवार को यह घोषणा की गई. बैंक से इस फैसले से होम लोन लेने वाले नए और पुराने दोनों तरह के ग्राहकों को फायदा होगा. 
एचडीएफसी ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि में कहा कि उसने अपनी खुदरा आवास ऋण पर प्रधान ब्याज दर (RPLR) को 0.05 प्रतिशत कम किया है. यह संशोधित दर 6 जनवरी से लागू होगी. बैंक अपने होम लोन पर वेरिएबल रेट को आरपीएलआर के आधार पर तय करता है. नई दरें
महिलाओं के लिए)
30 लाख रुपये तक - 8.05%
रुपये 30 से 75 लाख - 8.30%
75 लाख से ऊपर - 8.40%
पुरुषों के लिए यह 5 बेसिस प्‍वॉइंट अधिक रहेंगी.
ये सभी दरें सैलरीड क्‍लास के लिए होंगी. 
उल्‍लेखनीय है कि इससे पहले SBI बाह्य मानक पर आधारित अपनी ब्याज दर को पहली जनवरी से 8.05 प्रतिशत से घटाकर 7.80 प्रतिशत कर चुका है