Music

BRACKING

Loading...

66 साल का बुजुर्ग कलेक्टर से बोला साहब 55 साल की प्रेमिका से करा दो मेरी शादी




ग्वालियर। साहर, मेरी उम्र 66 वर्ष हो गई है, मैं 55 साल की महिला से विवाह करना चाहता हूं, वे भी विवाह के लिए तैयार हैं। आप हमारा विवाह करा दो। उम्र के आखिरी पड़ाव पर हम दोनों अकेले हैं और अब पति-पत्नी बनकर एक-दूसरे के साथ जीवन गुजारना चाहते हैं। बुजुर्ग की यह बात सुनकर कलेक्टर अनुराग चौधरी कुछ देर के लिए चुप रह गए। फिर मुस्कुराए और खुश होते हुए बुजुर्ग से बोले कि वे हर संभव मदद करेंगे और शादी में शामिल भी होंगे।
वेलेंटाइन-डे पर कलेक्टे्रट के टी धर्माराव सभागार में मातृ-पितृ पूजन दिवस का आयोजन किया गया था। इसमें उन बुजुर्गों और उनके बेटे-बहू, बेटी-दामाद को भी बुलाया गया था, जो 14 जनवरी को लगे मेगा शिविर में आए थे। बुजुर्ग रामगोपाल ने बताया कि वे सिंचाई विभाग में इंजीनियर थे। 15 साल पहले पत्नी निधन हो चुका है। उनके बच्चे हैं,लेकिन वे अभद्र व्यवहार करते हैं, जिसकी शिकायत 14 जनवरी को आयोजित हुए बुजुर्गों के मेगा कैं प में की थी। बाद में काउंसलर के माध्यम से निराकरण कराया गया। वर्तमान में वह अकेले ही जीवन यापन कर रहे हैं।
आध्यात्म केन्द्र में पनपा प्रेम
बुजुर्ग ने बताया कि वे एक अध्यात्म केंद्र से जुड़े हैं, जहां 55 साल की विधवा महिला भी आती हैं, जिनसे उनका प्रेम हुआ और अब वे विवाह करना चाहते हैं। क्योंकि उनका भी इस दुनिया में कोई नहीं है।
बुजुर्गों का स्वागत उनके बच्चों से करवाया
कार्यक्रम में कलेक्टर ने स्वयं माइक लेकर प्रत्येक बुजुर्ग के पास जाकर उनके बच्चों से उनका स्वागत करवाया। इसके बाद समस्या पूछी और समाधान कराया। कलेक्टर ने कहा कि आयोजन का उद्देश्य बुजुर्गों के प्रति युवाओं की सोच को सकारात्मक करना है। समारोह के दौरान आए बुजुर्गों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। समारोह में 25 से अधिक बुजुर्ग दंपती का सम्मान किया गया। इस दौरान एक महिला ने बताया कि चार साल से उनका राशन कार्ड नहीं बना है, जिसके कारण उन्हें अनाज आदि नहीं मिल पा रहा है। इसके बाद कलेक्टर ने अधिकारियों को बुलाकर राशन कार्ड बनाने के निर्देश दिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ