ग्वालियर। ग्वालयिर की क्राइम ब्रांच पुलिस ने बीती रात एक कार से दो करोड़ रुपये से अधिक की नगदी के साथ उत्तर प्रदेश के झांसी निवासी दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस फिलहाल आरोपितों से पूछताछ में जुटी है।
पुलिस के अनुसार, गुरुवार की रात शहर के मोहनपुर टोल नाके पर झांसी की ओर से आ रही एक कार को रोककर जांच की गई, तो उसमें एक करोड़ 4 लाख 30 हजार रुपये की नगद राशि बरामद हुई। पुलिस ने कार की गहनता से जांच की तो उसमें 96 लाख 70 हजार रुपये और बरामद किए गए। इस तरह पुलिस ने कार से दो करोड़ एक लाख रुपये की नगदी बरामद की है।
पुलिस के अनुसार, गुरुवार की रात शहर के मोहनपुर टोल नाके पर झांसी की ओर से आ रही एक कार को रोककर जांच की गई, तो उसमें एक करोड़ 4 लाख 30 हजार रुपये की नगद राशि बरामद हुई। पुलिस ने कार की गहनता से जांच की तो उसमें 96 लाख 70 हजार रुपये और बरामद किए गए। इस तरह पुलिस ने कार से दो करोड़ एक लाख रुपये की नगदी बरामद की है।
पुलिस ने कार में सवार बृजनंदन सोनी और राजेश ऐरचिया निवासी झांसी यूपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि यह हवाला का पैसा है, जिसे लेकर वे दिल्ली जा रहे थे। इस पैसे का मालिक झांसी निवासी कल्लू कमरिया है। पुलिस फिलहाल आरोपितों से पूछताछ में जुटी है। पुलिस यह बता करने का प्रयास कर रही है कि वे इतनी बड़ी राशि को दिल्ली में किसे देने जा रहे थे।
0 टिप्पणियाँ