Music

BRACKING

Loading...

शिवपुरी शहर में कांग्रेस कमेटी ने बंटवाए शहर में पर्चे, करवाया एनाउंसमेंट shivpuri news


शिवपुरी. शहर के लोगों पर यदि बिजली का बिल बकाया है और बकाया राशि के फेर में बिजली कंपनी उनका कनेक्शन काटती है तो उसकी शिकायत हम प्रभारी मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक करेंगे। इस तरह का एनाउंसमेंट शहर में करवाने के साथ ही शहर कांगे्रस कमेटी ने पर्चे भी बंटवा दिए। वहीं दूसरी ओर बिजली कंपनी के महाप्रबंधक का कहना है कि बकायादारों के कनेक्शन काटे जाएंगे, क्योंकि हम शासन के आदेश का पालन कर रहे हैं।

शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा शहर में जो पर्चे बंटवाए गए, उनमें उल्लेख किया है कि विद्युत वितरण कंपनी द्वारा उपभोक्ताओं को लगातार बिजली कनेक्शन काटकर अपमानित किया जा रहा है, जिससे कांग्रेस की छवि धूमिल हो रही है और यह मानव अधिकार का उल्लंघन है। इसलिए शहर कांग्रेस कमेटी ने यह बीड़ा उठाया है कि उपभोक्ता से आसान किश्तों में पैसा लिया जाए। यदि विद्युत वितरण कंपनी द्वारा आपका या आपके व्यवसाय का विद्युत कनेक्शन काटा जाता है तो शीघ्र हमें दिए गए मोबाइल नंबर पर सूचित करें। हम उन अधिकारी एवं कर्मचारियों के खिलाफ प्रभारी मंत्री एवं मुख्यमंत्री से शिकायत कर कार्रवाई करवाएंगे। साथ ही इस पर्चे में विद्युत वितरण कंपनी से आग्रह किया गया है उपभोक्ता का विद्युत कनेक्शन किसी भी कीमत पर न काटें। इसके अलावा शहर कांगे्रस अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों के मोबाइल नंबर पर भी पर्चे पर अंकित किए हैं। यानि एक तरफ जहां शासन ने बिजली कंपनी को अपनी बकाया राशि सख्ती के साथ वसूली के निर्देश दिए हैं, वहीं दूसरी ओर शहर कांग्रेस कमेटी ऐसे पर्चे बंटवाकर बिजली कंपनी पर कनेक्शन न काटे जाने के लिए दवाब बना रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ