Music

BRACKING

Loading...

संसार में जो सबसे सरल है, तो है भगवान


*(डभराखुर्द में बह रही मानस गंगे की धारा)*

*✍बिर्रा-दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर की पावनधारा ग्राम डभराखुर्द में आयोजित अखंड नवधा रामायण में मानस मंडली व श्रद्धालुओं की भीड़ जूट रहीं हैं। प्रतिदिन बाहर से मानस मंडली पहुंच कर मानस गायन कर रहे हैं।इस अवसर पर यज्ञाचार्य पं.जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि कलियुग में रामायण जीव कल्याण का सशक्त माध्यम है जिससे लोगों को सद्गति प्राप्त हो सकता है। उन्होंने भगवान को सबसे सरल बताया और कहा कि जब भी हम पर दुख, विपत्ति आती है तो हम भगवान के शरण में जाते हैं।इस अवसर पर प्रवचनकर्ता पं.गीताप्रसाद तिवारी, मनोज कुमार तिवारी जैसे मानस मर्मज्ञ पहुंचकर जन कल्याण की बांते बताई।आरती समय भारी संख्या में महिला श्रद्धालु उपस्थित रह रहे हैं।पंचम दिवस नवधा भक्ति में संगीत महाविद्यालय हसौद,संगीत विद्यालय बिर्रा के छात्रों ने मानस गायन किया।इस अवसर पर राजमहल बिर्रा से दीवान साहेब लालबाबा जी,जनपद सदस्य एकादशिया साहू, सरपंच रमेश पटेल, मनोज कुमार तिवारी,नेमीशरण तिवारी, श्रवणकुमार,प्रवीण तिवारी, रघुनाथ दास वैष्णव, खगेश्वर दास वैष्णव, शत्रुघन पटेल, शिवनाथ पटेल, लखनलाल चंद्रा, रामकृपाल पटेल, सुदामा चंद्रा, जीतराम,मनहरण, हरनारायण,मोतीराम,छतराम,रूपसिंह,रूपनारायण,हेमलाल,कौशलप्रसाद,पजेंद्र, उमाशंकर, पन्नालाल पटेल,मनहरण , जैतराम पटेल,दाताराम सहित नवधा समीति के सदस्य व ग्रामवासी शामिल हैं।*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ