कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में सरकार को हर वर्ग के लोगों से सहयोग मिल रहा है। इसी कड़ी में गरीबों की मदद के लिए ग्राम खोरसी निवासी तुलाराम साहू (सेवानिवृत कर्मी, छ.ग.रा.विद्युत मंडल ) ने प्रधानमंत्री केयर फण्ड में 5100 रूपये एवं अपने पोते पोतियो के नाम से 1100 रूपये का सहयोग राशि पेटीएम के माध्यम से जमा किया है। तुलाराम साहू ने बताया कि गरीबों की मदद के लिए बड़ो के साथ साथ बच्चे भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। क्षेत्र के कई बच्चे अपने गुल्लक के रूपये को दान कर के सरकार को सहयोग दें रहें हैं। इसी से प्रेरित होकर मेरे पोते पोती द्वारा गुल्लक में जमा किये गये 970 रूपये को देकर सरकार को सहयोग देने की बात की। बच्चों से प्रभावित होकर तुलाराम साहू ने कुछ रूपये और मिला कर 1100 रूपये अपने पोते पोती के नाम से प्रधानमंत्री केयर फण्ड में जमा किये हैं एवं उन्होंने क्षेत्र वासियों से शासन को सहयोग देने एवं शासन के दिशा निर्देश का पालन करने की अपील की है।
0 टिप्पणियाँ