*✍नवागढ विकासखंड के ग्राम पंचायत केरा के सभी वार्ड के लोगों को बढ़ते कोरोना वायरस के खतरा को देखते हुए आज सरपंच लोकेश शुक्ला (बाबु) द्वारा आदर्श ग्राम - केरा सभी वार्ड मे पंच श्रीमती श्यामाबाई पांडे सहयोगी दिवाकर शर्मा, शुभम शुक्ला, विक्कू श्रीवास , मनोज श्रीवास हाथों से मास्क वितरण किया गया और लोगों को घर पर रहकर सुरक्षित रहने की अपील की।साथ ही और बार बार हाथ धोते रहें।*
0 टिप्पणियाँ