एसडीएम और एसडीओपी ने किया सब्जी मंडी का निरीक्षण
शिवपुरी, 21 अप्रैल 2020/ सुबह के समय सब्जी मंडी में बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो जाते हैं। ऐसे में मंडी में भीड़ ना हो और सोशल डिस्टेंस बनी रहे। इसके लिए जिला प्रशासन और पुलिस की टीम द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं। अधिकारियों द्वारा निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी जा रही है और साथ ही लोगों को भी हिदायत दी जाती है।
मंगलवार की सुबह लगभग साढे 4 बजे के समय पर एसडीएम अतेंद्र सिंह गुर्जर, एसडीओपी शिव सिंह भदौरिया और सूबेदार रणवीर सिंह यादव के साथ मंडी का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने मंडी में एकत्रित लोगों को सोशल डिस्टेंस के साथ काम करने की समझाइश भी दी और कहा कि यहां अनावश्यक भीड़ एकत्रित ना करें। इस दौरान जिन लोगों ने मास्क का उपयोग नहीं किया था उन्हें मास्क पहनने के निर्देश दिए गए। मंडी में व्यवस्था देखने के लिए जिन कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है उन कर्मचारियों को भी निर्देश दिए गए हैं कि सोशल डिस्टेंस का पालन कराने के लिए कर्मचारी एक्टिव होकर काम करें।
0 टिप्पणियाँ