क्या मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के शपथ लेने से पहले ही कोरोना संक्रमित हो गई थीं ? यह सवाल इसलिए खड़ा हो रहा है कि गुरूवार शाम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बयान दिया है और बताया है कि उनके मुख्यमंत्री बनने के पहले ही पूरा स्वास्थ्य विभाग कोरोना संक्रमित हो चुका था। शिवराज ने कहा कि वे जिस दिन मुख्यमंत्री बने उसके दूसरे दिन एक आईएएस कोरोना संक्रमित हो गईं।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में 94 अधिकारी कर्मचारियों के कोरोना वायरस संक्रमित होने की बात को गंभीरता से लिया है । उन्होंने इस पूरे प्रकरण की जांच के आदेश दिए हैं और उन्होंने कहा है कि जांच के जो भी निष्कर्ष निकलेंगे उसके बाद कार्रवाई भी की जाएगी । शिवराज ने कहा कि जब वह मुख्यमंत्री बने उसके पहले मुख्यमंत्री स्तर पर किसी तरह की कोई मीटिंग कोरोना से निपटने के लिए नहीं हुई थी और ना ही स्वास्थ्य अमले को किसी प्रकार की ट्रेनिंग दी गई थी। शिवराज ने यह भी कहा कि वे जिस दिन मुख्यमंत्री बने उसके दूसरे दिन एक आईएएस कोरोना संक्रमित हो गईं। उसके दूसरे दिन फिर एक आईएएस कोरोना संक्रमित हो गए और लगातार इसके बाद पूरा विभाग ही कोरोना वायरस संक्रमित होता चला गया, जिसके कारण हमे स्वास्थ्य संचालनालय को बंद करना पड़ा। शिवराज ने यह भी आरोप लगाया कि उनके मुख्यमंत्री बनने के पहले ही पूरा स्वास्थ्य विभाग कोरोना संक्रमित हो चुका था।
0 टिप्पणियाँ