पिछोर। जिले के खनियाधाना, पिछोर ब्लॉकों में गोदरेज के सहायोग से फेमिली हेल्थ इंडिया द्वारा क्रियान्वित एम्बेड परियोजना की टीम ने मलेरिया डेंगू उन्मूलन के साथ-साथ कोविड-19 से बचाव के लिए सीएमएचओ डॉ. एएल शर्मा के निर्देशन में प्रारंभ किया गया है।
इस अभियान के तहत एम्बेड टीम द्वारा पिछोर व खनियाधाना ब्लाक के ग्राम ओंदी, मुडिया, सूरजपुरा, बरगोरा, छतपुर एवं नादनवारा गांव के लगभग 135 घरों में संपर्क कर ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए नियमित मास्क के उपयोग व सामाजिक दूरी बनाए रखने तथा घर में रहने व ताश आदि न खेलने की सलाह दी।
सामाजिक दूरी बनाए रखने एवं दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने की सलाह देने के लिए एम्बेड टीम के सदस्यों द्वारा मानपुरा, छतपुर एवं अन्य बाजार क्षेत्र में बैंको, किराना दुकानों, जल स्रोंतों एवं दवा दुकानों पर एक से डेढ़ मीटर की दूरी पर गोले बनाकर ग्रामीणों को दूरी बनाए रखने व कोरोना से बचाव का सन्देश दिया।
0 टिप्पणियाँ