बिर्रा-जांजगीर जिले के बम्हनीडीह विकासखंड के अंर्तगत ग्राम पंचायत बिर्रा के शासकीय हाई स्कूल में 62 छात्राओं को छत्तीसगढ़ शासन के तरफ से चलाए जा रहे सरस्वती साईकिल योजना के तहत साईकिल वितरण किया गया।अभी चल रहे कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुये सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किया गया। जिसमें बिर्रा सहित आसपास के अध्ययनरत छात्राएं उपस्थित रहे।इस अवसर पर प्राचार्य एफ एल साहू ने कहा कि आज शासकीय स्कूल की बालिकाओं को निःशुल्क साईकिल का वितरण किया गया। उन्होंने सभी छात्राओं को बधाई देते हुए पढ़ाई पर भी ध्यान देने की बात कही।वहीं छात्राओं ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि शासन की यह योजना हमारे लिए बहुत ही अच्छा है और हम आसानी से विद्यालय आ-जा सकते हैं और परेशानी से बच सकते हैं।इस अवसर पर पंच डॉ राजेन्द्र गिरी गोस्वामी, मिडिया प्रभारी जितेन्द्र तिवारी, व्याख्याता सनद् वर्मा,शुभम थवाईत सहित अभिभावक उपस्थित थे
www.anticorruptionews.com की ताज़ा ख़बर, ब्रेकिंग न्यूज़
0 टिप्पणियाँ