Music

BRACKING

Loading...

दोषियों को करें तत्काल निलंबित, वन रक्षक शेखर रात्रे को करे पुरष्कृत-अजाक्स




करन अजगल्ले
रायपुर/ प्रांताध्यक्ष डॉ लक्ष्मण भारती ने कटघोरा वनमंडल अंतर्गत बांकीमोंगरा वन क्षेत्र  में बांस की अवैध कटाई मामले में प्रान्तीय महामंत्री श्री के आर डहरिया, प्रदेश सचिव डॉ अमित मिरी जिलाध्यक्ष अजाक्स कोरबा श्री के ड़ी पात्रे को तत्काल मामले की जांच पड़ताल करने निर्देशित किया जिसके परिपालन में छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति- जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ(अजाक्स)  कटघोरा विकास खण्ड अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार खुंटे को मामले की जांच हेतु अधिकृत किया गया । अजाक्स संघ ने कटघोरा वनमंडल अंतर्गत बांकीमोंगरा वन क्षेत्र में बांस की अवैध कटाई कराने  वाले रेंजर मृत्युंजय शर्मा डिप्टी रेंजर अजय कौशिक एवं कटघोरा बीट क्षेत्र में पदस्थ बीट गार्ड रामकुमार यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर अन्य मुख्यालय अंतर्गत पदस्थ करने की मांग की है ।  साथ ही निर्भिक होकर भ्रस्टाचार के विरुद्ध अपने अधिकारी  से ही कानून का पालन ना करने पर उनके खिलाफ कार्यवाही के लिए केस दर्ज करने के साहसिक निर्णय हेतु राज्य सरकार  द्वारा पुरष्कृत किया जाए,कटघोरा वन मंडल अंतर्गत बाकी मोंगरा वन परिक्षेत्र में शेखर रात्रे बीट गार्ड के पद पर पदस्थ हैं । जिन्हें विभागीय कार्य से मरवाही भेजा गया था। उसकी अनुपस्थिति में कटघोरा क्षेत्र के वन रक्षक रामकुमार यादव को अवैध बांस कटाई की जिम्मेवारी रेंजर मृत्युंजय शर्मा व डिप्टी रेंजर अजय कौशिक द्वारा दी गई।  बांस कटाई की खबर ग्रामीणों को होने पर उन्होंने मौके पर जाकर प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लोगों को बुलाया। साथ ही संबंधित क्षेत्र के बीट गार्ड  शेखर रात्रे को सूचना देकर बुलाया। संबंधित क्षेत्र के बीट गार्ड ने मौके पर पहुंचकर जब मौके पर उपस्थित रेंजर एवं डिप्टी रेंजर से बांस कटाई का जानकारी चाहा तो उन्होंने जानकारी देने से मना कर दिया और अपने पद का हवाला देने लगे । रेंजर मृत्युंजय शर्मा द्वारा बीट गार्ड शेखर रात्रे को अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित करा देने की बात भी कही गई ,परंतु बीट गार्ड शेखर रात्रे ने नियम और कानून का हवाला दिया और कहा कि बिना सक्षम अधिकारियों की स्वीकृति के बांस की कटाई करना अवैध है और आप वन अपराधी हैं। संबंधित क्षेत्र के बीट गार्ड शेखर रात्रे ने श्रमिकों का बयान दर्ज किया जिसमें उन्होंने कहा की रेंजर मृत्युंजय शर्मा एवं डिप्टी रेंजर अजय कौशिक के निर्देशन में बांस कटाई की जा रही है। बीट गार्ड शेखर रात्रे ने श्रमिकों के 11 नग कुल्हाड़ी और 353 नग हरे -भरे बांस जब्त  किया।   पंचनामा तैयार कर अपने उच्चाधिकारियों पर वन अपराध कायम किया।  श्रमिकों ने स्पष्ट तौर पर रेंजर मृत्युंजय शर्मा व डिप्टी रेंजर अजय कौशिक  द्वारा बांस कटाई करने श्रमिक के रूप में बुलाने की बात कही है।
 जानकारी मिल रही है कि मामले को वापस लेने तथा चुप रहने के लिए संबंधित बीट गार्ड शेखर रात्रे पर विभागीय संबंधित अधिकारी द्वारा दबाव बनाया जा रहा है। मृत्युंजय शर्मा द्वारा कोई भी आरोप लगाकर निलंबित करा देने की धमकी दी जा रही है।   वन अपराध करने वाले अधिकारी रेंजर व डिप्टी रेंजर  शिकायतकर्ता बीट गार्ड शेखर रात्रे के उच्चाधिकारी हैं। अतः जांच की निष्पक्षता पर संदेह है। वन अपराध करने वाले अधिकारियों के पद में रहने से जांच प्रभावित हो रहा है।  जांच अधिकारी पर भी दबाव डालने के प्रत्यक्ष -अप्रत्यक्ष प्रयास  किए जाने की संभावना को देखते हुए संबंधित रेंजर मृत्युंजय शर्मा व डिप्टी रेंजर अजय कौशिक को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए तथा अन्यत्र मुख्यालय में पदस्थ किया जाए तभी निष्पक्ष जांच हो सकेगा। बांस कटाई का मामला कई प्रश्नों को जन्म दे रहा है जांच के बिंदु में भी इन प्रश्नों को शामिल किया जाना उचित होगा-बीट गार्ड की  अनुपस्थिति में आनन-फानन में बांस कटाई क्यों की गई? इस कटाई का क्या औचित्य है? जुलाई माह में हरे -भरे बांस को क्यों काटा गया? रेंजर एवं डिप्टी रेंजर द्वारा बीट गार्ड शेखर रात्रे के क्षेत्र में बांस कटाई की सूचना संबंधित क्षेत्र के बीट गार्ड शेखर रात्रे को क्यों नहीं दी गई ? क्या बांस  कटाई हेतु वन विभाग या वन मंडलाधिकारी कटघोरा से प्रशासनिक स्वीकृति ली गई थी ? क्या क्षेत्रीय वन समिति को सूचित किया गया था? बांस कटाई किसके निर्देशन में किया गया था? क्या रेंजर मृत्युंजय शर्मा एवं डिप्टी रेंजर अजय कौशिक द्वारा संबंधित बाकी मोंगरा क्षेत्र के बीट गार्ड को अवैध कटाई के मामले में फंसाने के लिए उसे जानबूझकर मरवाही भेजा गया तथा उसकी अनुपस्थिति में कटाई कर शेखर रात्रे के विरुद्ध अपराध कायम करने षड्यंत्र किया गया था? इन सारे प्रश्नों को जांच के बिंदु में शामिल किया जाना आवश्यक होगा। छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ अजाक्स के प्रांतीय महामंत्री प्रशासन एवं समन्वय के आर डहरिया  जिलाध्यक्ष कोरबा के डी पात्रे विकासखंड अध्यक्ष कटघोरा  सुरेंद्र कुमार खूंटे ने चेतावनी दी है यदि बीट गार्ड शेखर रात्रे पर उच्चाधिकारियों द्वारा दुर्भावनापूर्ण कोई कार्यवाही की गई तो अजाक्स संघ विभागीय मंत्री सहित मुख्यमंत्री तक संबंधित अधिकारियों की शिकायत करेगा। छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ  (अजाक्स) के प्रान्ताध्यक्ष डाॅ0 लक्ष्मण कुमार भारती , प्रान्तीय महामंत्री के आर डहरिया एवं प्रदेश सचिव डाॅ0 अमित  मिरी ने  अवैध बांस कटाई के दोषी रेंजर मृत्युंजय शर्मा, डिप्टी रेंजर अजय कौशिक,कटघोरा बीट क्षेत्र के बीट गार्ड राम कुमार यादव को निलंबित कर अन्य मुख्यालय में संलग्न करने ,तथा शेखर रात्रे को उनके इस साहसिक कार्य के लिए पुरष्कृत करने की मांग की है।
www.anticorruptionews.com की ताज़ा ख़बर, ब्रेकिंग न्यूज़

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ